Amitabh Bachchan Birthday: पिछले 5 दशकों से अधिक समय से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग का जलवा बिखरने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 11 अक्टूबर को अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं. बिग बी को अपने इस जन्मदिन पर एक नायाब तोहफा मिला है. बर्थडे के खास मौके पर अमिताभ बच्चन की आने वाली अगली फिल्म की आधिकारिक घोषणा हुई है. प्रोजेक्ट के (Project K) नाम की इस फिल्म में अमिताभ बाहुबली यानी साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) के साथ नजर आएंगे. अमिताभ बच्चन और प्रभास के अलावा इस फिल्म में सुपरस्टार दीपिका पादुकोण भी दिखाईं देंगी


सामने आया अमिताभ बच्चन की प्रोजेक्ट के का फर्स्ट लुक


सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर तमाम उनके प्रशंसक बधाईयां दे रहे हैं. इस बीच ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश ने अमिताभ बच्चन की अगली फिल्म की जानकारी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर की है. तरण के इंस्टा पोस्ट के अनुसार अमिताभ बच्चन आने वाले समय में प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म प्रोजेक्ट के में अहम रोल अदा करते नजर आएंगे. इस फिल्म का डायरेक्शन नाग अश्विन कर रहे हैं. इस पोस्ट से प्रोजेक्ट के का फर्स्ट लुक पोस्टर भी सामने आया है, जिसमें एक पंच दिखाई दे रहा है, जिस पर लिखा है कि लीजेंड अमर हैं. इसके साथ मेकर्स ने अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की ढे़र सारी शुभकामनाएं दी हैं. बता दें कि ये खबरें तो पहले ही चल रही थी कि बिग बी इस फिल्म का पार्ट रहेंगे, ऐसे में उनके जन्मदिन पर प्रोजेक्ट के ऑफिशियल घोषणा भी हो गई है.






दमदार एक्शन थ्रिलर है प्रोजेक्ट के


गौर किया अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और प्रभास की अपकमिंग फिल्म प्रोजेक्ट के बारे में तो ये फिल्म एक दमदार एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी. इस फिल्म के एक्शन सीक्वेंस के लिए हॉलीवुड के एक्शन डायरेक्टरों की मदद ली जा रही है. जिससे आप ये अनुमान लगा सकते हैं कि प्रोजेक्ट के (Project K) में एक्शन अपने उच्च स्तर पर होगा. 


यह भी पढ़ें-


Ram Setu Trailer: इंतजार खत्म..रिलीज हुआ Akshay Kumar की फिल्म का ट्रेलर, जानिए कैसा रहा पब्लिक का रिएक्शन


Ponniyin Selvan 1 Box Office: 400 करोड़ के पार पहुंची पोन्नियिन सेलविन 1 की कमाई, विक्रम और 2.0 को छोड़ा पीछे