Amitabh Bachchan को कहां से शॉपिंग करना है पसंद? जानें बिग बी से जुड़ी एक-एक पर्सनल बात
Amitabh Bachchan News: अमिताभ बच्चन का एक वीडियो चर्चा में बना है. इसमें उन्होंने अपनी पर्सनल बातें फैंस के साथ शेयर की हैं. उन्होंने अपने डॉग को लेकर भी बात की.
Amitabh Bachchan News: बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें एक्टर अपनी कई पर्सनल जानकारी शेयर करते नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पुराना वीडियो ब्रिटिश टॉक शो का है. इसमें बिग बी अपने पालतू पेट के नाम के साथ ही अपनी जन्मतिथि, लंबाई और पसंदीदा शॉपिंग एरिया भी बताते नजर आ रहे हैं.
अमिताभ बच्चन ने शेयर की पर्सनल बातें
एक्टर ने बताया , "मेरा जन्म 11 अक्टूबर, 1942 को हुआ और मेरी तुला राशि है. मेरी लंबाई 6 फीट 2 इंच है. वजन 82 किलोग्राम से थोड़ा अधिक है. जूते का साइज 9 है. कमर 34 इंच है और मुझे न्यू बॉन्ड स्ट्रीट पर खरीदारी करना पसंद है. अगर कोई मुझे गिफ्ट भेजना चाहता है, तो आपको वहीं से लाना होगा."
शो में जब होस्ट ने उनसे कहा, "मारे पास सामंथा गिल का एक कार्ड है, जिसमें लिखा है, मैंने आपके डॉग्स को देखा है और मुझे लगता है कि वे बहुत प्यारे हैं. उनके नाम क्या हैं? मैं अपने डॉग का नाम रखना चाहती हूं और मुझे कोई नाम नहीं सूझ रहा है. क्या आप कोई नाम सुझा सकते हैं?
View this post on Instagram
इस पर बिग बी ने कहा, "ठीक है, चलिए मेरे पेट्स के बारे में बात करते हैं. मेरे पास तीन डॉग्स हैं. दो अल्सेशियन और एक सेंट बर्नार्ड है. अल्सेशियन के नाम फ्रेंको और नीरो हैं और सेंट बर्नार्ड बर्ट्राम का नाम बर्टी है. यदि आपका पालतू पेट छोटा है तो मैं उनका पंजाबी नाम रखना चाहूंगा. जैसे ‘पिस्ती’.
दरअसल, 'पिस्ती' पंजाबी में किसी छोटी चीज के लिए इस्तेमाल किया जाता है और अगर ये बड़ा है तो आप उसका नाम गब्बर सिंह रख सकते हैं.
इस फिल्म में दिखे थे अमिताभ बच्चन
वर्क फ्रंट पर अमिताभ बच्चन को फिल्म कल्कि 2898 AD में देखा गया था. इस फिल्म में प्रभास और दीपिका पादुकोण लीड रोल में थे. ये फिल्म काफी पसंद की गई थी. फिल्म का दूसरा पार्ट भी रिलीज होगा. फिल्म ने अच्छी कमाई की थी. अब अमिताभ को तमिल फिल्म Vettaiyan में देखा जाएगा.
इन दिनों वो रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति होस्ट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- आज ED के सामने पेश होंगे शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला