Amitabh Bachchan Praised Aishwarya Rai: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. इस जोड़ी की एक बेटी आराध्या बच्चन है. फिलहाल ऐश्वर्या के बच्चन फैमिली संग अनबन के रूमर्स फैले हुए हैं. हालांकि ऐश्वर्या का अपने ससुर महानायक अमिताभ बच्चन के साथ रिश्ता हमेशा से दिल को छू लेने वाला रहा है. वहीं अमिताभ भी बहू ऐश्वर्या की तारीफ करते नहीं थकते थे. एक बार बिग बी ने आराध्या के जन्म के समय ऐश्वर्या राय द्वारा घंटों लेबर पेन बर्दाश्त करने की तारीफ की थी.
ऐश्वर्या राय ने बिना पेन किलर के घंटों लेबर पेन बर्दाश्त किया था
दरअसल आराध्या के जन्म के कुछ समय बाद, अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन अपनी खुशी शेयर करने के लिए अपने घर जलसा के बाहर मीडिया से मुखातिब हुए थे. इस दौरान अमिताभ बच्चन ने लेबर पेन के दौरान ऐश्वर्या की इनक्रेडिबल स्ट्रेंथ की तारीफ की थी और खुलासा किया कि सी-सेक्शन या एपिड्यूरल का ऑप्शन चुनने की कॉमन प्रैक्टिस के बावजूद, एक्ट्रेस ने नेचुरल डिलीवरी को चुना था.
. सुपरस्टार ने कहा था, "उन्हें संघर्ष करना पड़ा लेकिन मैं उनकी सराहना करता हूं कि वह लंबे समय तक, लगभग 2-3 घंटे तक इंटेंस लेबर पेन में रही. लेकिन वह कायम रही और कहा कि वह नॉर्मल डिलीवरी चाहती है. उन्होंने किसी एपिड्यूरल या पेन किलर दवा का इस्तेमाल नहीं किया था."
अमिताभ ने बताया था किस पर गई हैं आराध्या
मीडिया से बातचीत के दौरान अमिताभ बच्चन ने ये भी बताया था कि आराध्या घर में किस पर गई हैं. बिग बी ने कहा कि वह उन्हें ऐश्वर्या जैसी दिखती हैं. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि बच्चों के चेहरे हर दिन बदलते हैं, लेकिन उन्हें अब भी विश्वास है कि आराध्या अपनी मां पर गई हैं. हालांकि, उन्होंने कहा, परिवार के कुछ सदस्यों को लगा कि वह जया या अभिषेक से मिलती जुलती है.
अमिताभ बच्चन वर्क फ्रंट
अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. इस साल की शुरुआत में अमिताभ नाग अश्विन निर्देशित ‘कल्कि 2898 एडी’ में अश्वत्थामा की भूमिका में नजर आए थे. 81 साल की उम्र में एक्टर की ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी. वहीं अब बिग बी साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के साथ ‘वेट्टैयन’ में नजर आएंगे
ये भी पढ़ें:-Bigg Boss 18: गुफाएं भी है, हवामहल भी है... प्राचीन काल की थीम पर है बिग बॉस 18 का घर, इनसाइड झलक देख हैरान रह जाएंगे