KBC 15: बॉलीवुड के 'शहंशाह' यानि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फैमिली इन दिनों खासी सुर्खियों में बनी हुई है. खबरों के अनुसार बच्चन परिवार की बहू यानि एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) उनसे कुछ खफा चल रही हैं. इन खबरों ने तूल तब पकड़ी जब ऐश्वर्या को अपने बर्थडे में सिर्फ बेटी और उनकी मां के साथ केक काटते हुए स्पॉट किया गया.  लेकिन अब अनबन की इन अफवाहों के बीच अमिताभ बच्चन ने अपने शो ‘केबीसी’ में अपनी बहू का जिक्र किया है. जानिए उन्होंने क्या कहा.....


बिग बी के शो में पहुंचे रणदीप हुड्डा


दरअसल इन दिनों अमिताभ ‘केबीसी’ का सीजन 15 होस्ट कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपने शो में 'मुक्तांगन पुनर्वास केंद्र' से एक्टर रणदीप हुड्डा और डॉ. मुक्ता पुणतांबेकर का हॉट सीट पर स्वागत किया था. इस दौरान शो में खेल के साथ-साथ रणदीप की प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा हुई. इसी दौरान बिग बी ने उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ भी की.


अमिताभ ने की ऐश्वर्या-रणदीप की फिल्म सरबजीत की तारीफ


अमिताभ बच्चन ने रणदीप से कहा कि, “मैं आपका बहुत ही बड़ा फैन हूं..आपके कई फिल्में मैंने देखी है. इनमें से एक 'सरबजीत' भी है. जो मुझे बेहद पसंद है. आपकी ये फिल्म रियल लाइफ पर बेस्ड है. जिसमें एक शख्स  गलती से सीमा पार कर जाता है और उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है और फिर उसे दोषी ठहराया जाता है. फिल्म में आप देखते हैं कि रणदीप एक छोटी सी कोठरी में कैद होते हैं और उन्हीं स्थितियों में उनको जिंदगी गुजारनी पड़ती है..' बता दें कि इस फिल्म में रणदीप के साथ ऐश्वर्या राय भी नजर आई थी. जिन्होंने एक्टर की बहन का रोल निभाया था.


रणदीप ने कही अमिताभ से ये बात 


वहीं अमिताभ बच्चन से अपनी इतनी तारीफ सुनकर रणदीप भी काफी खुश हो गए और बोले कि, “आप मेरे लिए सच्ची प्रेरणा रहे हैं..इसपर बिग बी ने हंसते हुए कहते हैं कि, 'मैंने आपके लिए जो कहा वो सच था...मैंने आपकी तारीफ की इसलिए आपको मेरी तारीफ करने की जरूरत नहीं है..'


इस वजह से शुरू हुई अनबन की खबरें


वहीं बात करें ऐश्वर्या राय और बच्चन फैमिली की अनबन की तो ये खबरें तब सामने आने लगी थी. जब पेरिस फैशन वीक में जया बच्चन और श्वेता बच्चन सिर्फ नव्या नंदा को सपोर्ट करती दिखाई दी थी.जबकि इस शो में ऐश्वार्या भी रैंप वॉक करते हुए नजर आई थी. इसके बाद जब ऐश अपने बर्थडे का सेलिब्रेशन अकेले करती नजर आई थी तो अनबन की खबरों को और ज्यादा हवा मिल गई.


ये भी पढ़ें-


ना ऐश्वर्या..ना कैटरीना, इस हसीना की वजह से आजतक कुंवारे हैं सलमान खान, एक्टर ने खुद खोला था राज