मुंबई: निर्देशक शूजित सरकार के साथ कई फिल्मों और विज्ञापनों में काम कर चुके महानायक अमिताभ बच्चन ने उनकी रचनात्मक प्रतिभा की तारीफ की. उनका नया सहयोग टाटा स्काई के 'हरसीनकामजालो' के साथ है, जिसमें अमिताभ नाइन-सीरीज विज्ञापनों के आलोचक की भूमिका में हैं.
दिग्गज अभिनेता ने कहा, "बंगाली ट्वैंग के साथ कई प्रसिद्ध फिल्म किरदारों को लागू करने का अनुभव रहा. मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि सब कुछ इतनी खूबसूरती से हुआ. शूजित सरकार के साथ काम करना हमेशा सुखद है, उनकी रचनात्मकता असाधारण हैं."
ये भी पढ़ें: '102 नॉट आउट' के सामने नहीं टिक पाई फिल्म 'ओमेर्ता', जानें पहले दिन का कलेक्शन
इस विज्ञापन की प्रकृति इस बात में निहित है कि किस तरह बिंज वॉचर्स दृढ़ता से मानते हैं कि वे अपने तरह के आलोचक हैं. अमिताभ उन फिल्मी सितारों की आलोचना को उसी अंदाज में पेश कर रहे हैं, जिसका वे आनंद ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें: फॉलोअर्स न बढ़ने से परेशान बिग बी ने कहा- ट्विटर जी, यार अब तो हमारे नंबर बढ़ा दो
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘102 नॉट आउट’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में बिग बी 102 साल के बुजुर्ग का व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में ऋषि कपूर ने उनके 76 साल के बेटे का किरदार निभाया है.
यहां देखें फिल्म '102 नॉट आउट' का ट्रेलर...