कई अलग-अलग शैलियों में काम कर चुके मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा कि रहस्य थ्रिलर 'बदला' में काम करना उनके लिए मोस्ट रिवार्डिग अनुभव रहा. सुजॉय घोष की बदला में काम करने के बाद बिग बी एक बार फिर दूसरी रहस्य थ्रिलर में इमरान हाशमी के साथ नजर आएंगे.


बदला के बारे में बात करते हुए बीग बी ने कहा, "रहस्य थ्रिलर में काम करना मेरे लिए मोस्ट रिवार्डिग अनुभव रहा. इस जटिल कहानी को सबसे रोमांचक और आकर्षक तरीका में प्रस्तुत करने का पूरा श्रेय फिल्म के निर्देशक सुजॉय घोष को जाना चाहिए."





दिग्गज अभिनेता ने कहा, "मेरे साथ काम कर चुकी तापसी पन्नू एक कुशल कलाकार हैं और उनके साथ एक बार फिर काम करने में मुझे खुशी महसूस होगी." जी सिनेमा पर 'बदला' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर रविवार को होने जा रहा है.





आपको बता दें कि जहां महानायक ने तापसी पन्नू की तारीफ की है वहीं पिछले दिनों कंगना की बहन रंगोली ने तापसी को कंगना की सस्ती कॉपी बताया था. इसपर रिएक्शन देते हुए तापसी ने कहा था कि उन्हें इस तरह की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है.