मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन ने आरजे और अभिनेता मंत्रा के ऑडियो हॉरर शो 'काली आवाजें' को प्रस्तुत किया है. यह शो भारत के सबसे डरावनी जगहों पर आधारित है. दस एपिसोड के सीरीज में पूरे भारत के 100 से ज्यादा कलाकारों ने काम किया है.


मंत्रा ने कहा, "इस शो को बनाने का अनुभव काफी डरावना है. ऑडियो माध्यम होने के कारण हर आवाज नया डर पैदा करती है और क्रिएटर होने की वजह से हमारी रातों की नींद भी गायब थी. हर सरसराहट से ऐसा लगता था जैसे कोई आपके कंधे पर बैठा है."


मंत्रा ने गहरा प्रभाव डालने के लिए, लोगों की और अन्य आवाजों को रिकॉर्ड करने के लिए खास तरह के माइक्रोफोन का इस्तेमाल किया है.





वहीं, अमिताभ के साथ काम करने को लेकर मंत्रा ने कहा, "वह सर्वश्रेष्ठ हैं और उन्हें अपने प्रस्तुतकर्ता के तौर पर पाकर हमारा शो शीर्ष पर पहुंच गया है. उनका काम जबरदस्त रहा है." यह शो एमेजॉन के ऑडिबल सुनो पर उपलब्ध है.


PHOTOS: पति रणवीर सिंह के साथ लखनऊ रवाना हुईं बर्थडे गर्ल दीपिका पादुकोण, एयरपोर्ट पर काटा केक 


VIDEO: आलिया भट्ट को भीड़ से प्रोटोक्ट करते रणबीर कपूर का वीडियो वायरल, यहां देखिए