अमिताभ बच्चन, राखी और शशि कपूर की फिल्म ने 70 के दशक में बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है. कभी कभी फिल्म अमिताभ बच्चन की हिट फिल्मों में से एक रही. फिल्म का निर्देशन यश चोपड़ा ने दिया था. आज इस फिल्म ने 44 साल पूरे कर लिए हैं.  राखी के साथ अमिताभ बच्चन की जोड़ी को फिल्मी पर्दे पर काफी पसंद किया गया. इस फिल्म में राखी और अमिताभ की मोहब्त ने तो दर्शकों का ध्यान खींचा ही लेकिन फैंस का दिल तब टूट गया जब दोनों ने इस फिल्म में परिस्थितियों के चलते किसी और से शादी कर ली. राखी की शादी फिल्म में शशि कपूर से हो जाती है वहीं अमिताभ वहीदा रहमान संग सात फेरे लेते हैं.


कभी कभी फिल्म से जुड़े बहुत से ऐसे किस्से हैं जिन्हें आप शायद नहीं जानते होंगे. 27 जनवरी 1976 को रिलीज हुई फिल्म कभी कभी में अमिताभ बच्चन के पिता हरीवंश राय बच्चन और उनकी मां तेजी बच्चन भी नजर आई थीं. फिल्म में इन दोनों ने राखी के माता - पिता का रोल प्ले किया था. राखी और शशि कपूर के शादी के समय दोनों का एक सीन देखने को मिला.


कभी कभी फिल्म के निर्माता गुलशन राय को लगा था कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कभी कभी पिट जाएगी और इसकी वजह से अमिताभ बच्चन थे. दरअसल उस समय अमिताभ बच्चन बॉलीवुड में एक्शन फिल्मों में काम करते थे और उनकी एंग्री यंग मैन की भूमिका से हर कोई वाकिफ था. कभी कभी एक रोमांटिक फिल्म थी जिसमें निर्माता को लगता था कि अमिताभ फिट नहीं हो पाएंगे. कभी कभी फिल्म ने जब सिनेमाघरों में दस्तक दी तो दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉस देख हर कोई चौंक गया. इस फिल्म के बाद एक्शन हीरो के अलावा अमिताभ के करियर में रोमांटिक हीरो का भी टैग लग गया.


यश चोपड़ा ने इस फिल्म की शूटिंग कश्मीर में की थी और शूटिंग के दौरान स्टारकास्ट का पूरा परिवार कश्मीर में ही रहता था. फिल्म में अमिताभ और राखी की रोमांटिक स्टोरी दिखाई गई है जिसमें एक ऐसी परिस्थिति बनती है जिसमें दोनों अलग हो जाते हैं और उनकी शादी किसी और से हो जाती है.