Amitabh Bachchan-Abhishek Bachchan at Siddhivinayak: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘ऊंचाई’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म में बिग बी के अलावा अनुपम खेर, डैनी डेंग्जोपा, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता और परीणीति चोपड़ा भी अहम रोल प्ले कर रहे हैं. वहीं फिल्म के रिलीज होते ही शुक्रवार की सुबह अमिताभ बच्चन बेटे अभिषेक के साथ सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे. इस दौरान दोनों पिता और बेटे ने बप्पा के आगे नतमस्तक होकर आशीर्वाद मांगा.


व्हाइट ट्विनिंग में मंदिर पहुंचे थे अमिताभ-अभिषेक
अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन सिद्धिविनायक मंदिर में ट्रेडिशनल इंडियन आउटफिट में व्हाइट ट्विनिंग में नजर आए. वहीं वायरल वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और बाप बेटे की जोड़ी को शानदार बता रहे हैं.




अमिताभ के साथ सूरज बड़जात्या को काम करने में आया मजा
बता दें कि सूरज बड़जात्या के डायरेक्शन में बनी मल्टी स्टारर  'ऊंचाई' में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, ​​डैनी डेन्जोंगपा, परिणीति चोपड़ा, नीना गुप्ता और सारिका मुख्य भूमिकाओं में हैं. बिग बी के साथ काम करने के बारे में बोलते हुए, सूरज ने पहले कहा था, “मैंने महसूस किया कि सर काम करने के लिए सबसे आसान अभिनेता हैं. मुझे सेट पर उनके साथ काम करने में मजा आया लेकिन मुझे उनकी वैनिटी वैन में (उनकी कंपनी) ज्यादा मजा आया. क्योंकि वह जीवन, कविता, फिल्म निर्माण के बारे में बात करते थे, वह हमें सिखाते हैं लेकिन सेट पर वे केवल सुनते हैं और यही सबसे बड़ी बात है.



क्या है ‘ऊंचाई’ की कहानी
‘ऊंचाई’ फिल्म चार बुजुर्ग दोस्तों की कहानी है. ये चारों एवरेस्ट पर चढ़ाई करने का सपना देखते हैं. इनकी इस यात्रा के दौरान इन्हें कई तरह के जैसे इमोशनल, पर्सनल, स्प्रिचुअल एक्सपीरियंस होते हैं. इस दौरान इन्हें अपनी फिजिकल प्रॉब्लम से भी जूझना पड़ता है. लेकिन तमाम बाधाओं को पार कर ये ऊंचाई पा ही लेते हैं. यहीं फिल्म की कहानी है.


फिल्म ऊंचाई से निर्देशक, स्टार्स और दर्शको को काफी उम्मीदें हैं. फिलहाल ऊंचाई सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. देखने बाली बात होगी कि मल्टी स्टारर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस  पर क्या फिर से सूरज बड़जात्या का जादू चला पाती है.


ये भी पढ़ें: -Varun Dhawan से पहले इन स्टार्स को भी रेयर बीमारी का करना पड़ा था सामना, Salman Khan भी हैं लिस्ट में शामिल