Amitabh Bachchan On Abhishek Bachchan: अभिषेक बच्चन अपने सुपरस्टार पिता अमिताभ बच्चन जितनी सक्सेस तो एंजॉय नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है और उनके खाते में की शानदार फिल्में हैं. अभिषेक इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बी हैप्पी को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में वे ऐसे पिता का किरदार निभा रहे हैं जो अपनी बेटी के सपने को पूरा करने में जुटा है. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं अभिषेक के पिता और दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी बेटे की अपकमिंग फिल्म के ट्रेलर की तारीफ की है. वहीं उन्होंने  सोशल मीडिया पर ये भी कहा कि  अभिषेक बच्चन को बेवजह नेपोटिज्म का शिकार बनाया जाता है.


अमिताभ ने माना अभिषेक हुए नेपोटिज्म निगेटिविटी का शिकार
दिल छू लेने वाली पोस्ट की एक सीरीज में बिग बी ने अपने बेटे अभिषेक की उनकी कला और डेडिकेशन की जमकर तारीफ की है. वहीं उनमें से एक पोस्ट में नेपोटिज्म पर भी बात की थी. अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट पर रिएक्शन दिया है जिसमें लिखा था, "अभिषेक बच्चन बेवजहग नेपोटिज्म निगेटिविटी का शिकार हो गए, जबकि उनकी फिल्मोग्राफी में अच्छी फिल्मों की संख्या काफी ज्यादा है."


बिग बी ने लिखा कि यह पोस्ट उनके विचारों और भावनाओं से भी मेल खाता है. उन्होंने जवाब दिया, "मुझे भी ऐसा ही लगता है...और सिर्फ इसलिए नहीं कि मैं उसका पिता हूं."


 






अमिताभ ने अभिषेक बच्चन की खूब तारीफ की
एक अन्य पोस्ट में, अमिताभ बच्चन ने अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म बी हैप्पी का ट्रेलर शेयर करते हुए "एक्स्ट्रा ऑडिनरी" भी कहा. उन्होंने हर फिल्म के साथ एडप्ट और चेंज करने की अभिषेक की क्वालिटी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि ये एक इनक्रेडिबल है, साथ ही उन्होंने अभिषेक के लिए लिखा लव यू भय्यू, अमिताभ अपने बेटे अभिषेक को प्यार से भय्यू ही कहते हैं. 


 





कब रिलीज होगी अभिषेक की फिल्म बी हैप्पी
बता दें कि अभिषेक बच्चन की फिल्म बी हैप्पी 14 मार्च को ओटीटी के दिग्गज प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. फिल्म को रेमा डिसूजा ने डायरेक्ट किया है. बी हैप्पी में अभिषेक बच्चन की बेटी के रोल में इनायत वर्मा दिखाई देंगी जबकि नोरा फतेही डांस टीचर के किरदार में नजर आएंगीं. बी हैप्पी के अलावा अभिषेक बच्चन हाउसफुल 5 में भी नजर आएंगे. 


ये भी पढ़ें- Game Changer In Hindi OTT Release: राम चरण की ‘गेम चेंजर’ अब हिंदी में भी OTT पर हो रही रिलीज, जानें- कब और कहां देख सकेंगे ये फिल्म