नई दिल्ली: सिनेमा के सबसे बड़े सम्मान दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड मिलने के एलान के एक दिन बाद आज अमिताभ बच्चन ने इशारों इशारों में आभार और धन्यवाद किया है. बिग बी ने ट्विटर पर अंग्रेजी और हिंदी में ट्वीट किया और कुछ शब्दों के माध्यम से खुद को मिलने जा रहे इस सम्मान के लिए अपनी भावनाएं व्यक्त कर दीं.


अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, “प्रतिक्रिया व्यक्त करने के लिए शब्दों की कमी पड़ रही है... लेकिन मैं अंदर से शुक्रगुज़ार हूं और विनम्र भी. शुक्रिया.. कृतज्ञ हूँ मैं, परिपूर्ण, आभार और धन्यवाद... मैं केवल एक विनयपूर्ण, विनम्र अमिताभ बच्चन हूं"






आपको बता दें कि बीते रोज़ सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर एलान किया था कि अमिताभ बच्चन को सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान दादा साहेब फाल्के पुरस्कार दिया जाएगा. उन्होंने लिखा था, "लीजेंड अमिताभ बच्चन जो एक नहीं दो जेनेरेशन्स को प्रेरित करते हैं, को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड के लिए चुना गया है. पूरा देश और वैश्विक समुदाय इससे खुश है. मेरी हार्दिक शुभकामनाएं.''






आपको बता दें कि जैसी ही एलान हुआ कि अमिताभ बच्चन को इस बार दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा़ जाएगा, तभी से सिनेमा से लेकर आम लोगों तक ने उन्ही बधाई देना शुरू कर दिया था. गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन को इससे पहले कई बड़े पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है. उन्हें साल  1984 में पद्म श्री, साल 2001 में पद्म भूषण और साल 2015 में पद्म विभूषण दिया गया.


भारतीय सिनेमा के जनक ढुंडीराज गोविंद फाल्के के नाम पर यह पुरस्कार दिया जाता है जिसकी स्थापना 1969 में की गयी थी और उसी साल बच्चन ने ‘सात हिंदुस्तानी’ से हिंदी फिल्मों में कदम रखा था. ‘दादा साहेब फाल्के पुरस्कार’ को भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान माना जाता है. इसमें एक स्वर्ण कमल पदक, एक शॉल और 10,00,000 रुपये नकद पुरस्कार दिया जाता है. इससे पहले दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना इस पुरस्कार से सम्मानित हुए थे.