Amitabh Bachchan B'day: पीएम मोदी ने किया अमिताभ बच्चन को बर्थडे विश, 'बिग बी' ने दिया दिल को छू जाने वाला रिएक्शन
Happy Birthday Amitabh Bachchan: हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को 80वां जन्मदिन मना रहे हैं. बिग बी के बर्थडे के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.
![Amitabh Bachchan B'day: पीएम मोदी ने किया अमिताभ बच्चन को बर्थडे विश, 'बिग बी' ने दिया दिल को छू जाने वाला रिएक्शन Amitabh Bachchan reaction on pm narendra modi birthday wish to him, read here Amitabh Bachchan B'day: पीएम मोदी ने किया अमिताभ बच्चन को बर्थडे विश, 'बिग बी' ने दिया दिल को छू जाने वाला रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/11/dcb98c72aa9463181a77b1eaccbae4101665482839732453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amitabh Bachchan On PM Narendra Modi: बॉलीवुड के इंडस्ट्री के सबसे दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं. 11 अक्टूबर वो दिन है जब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का जन्मदिन मनाया जाता है. इस बार अमिताभ बच्चन अपना 80वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. बिग बी के जन्मदिन के खास मौके पर उन्हें बधाईंयां देने वालों का तांता लगा हुआ है.ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी अमिताभ को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. जिस पर अमिताभ बच्चन ने खास अंदाज में रिएक्शन दिया है.
पीएम मोदी ने दीं अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की शुभकामनाएं
अमिताभ बच्चन के 80वें जन्मदिन के अवसर पर मगंलवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर बिग बी को बर्थडे विश किया है. इस ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा है कि- अमिताभ बच्चन आपको 80वें जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई. आप फिल्म जगत की उन हस्तियों में शुमार हो, जिन्होंने पीढ़ी दर पीढ़ी लोगों को जमकर एंटरटेन किया है. मेरी कामना यही है कि आप एक लंबा और स्वस्थ जीवन व्यतीत करें. पीएम नरेंद्र मोदी की इस विश पर अमिताभ बच्चन ने रिप्लाई देते हुए लिखा है कि- पीएम नरेंद्र मोदी, आपकी शुभकामनाओं के लिए मैं आभार प्रकट करता हूं. आपके आशीर्वाद रूपी शब्द, मेरे लिए हमेशा प्रेरणा का स्त्रोत रहेंगे. इस अंदाज में बिग बी ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है.
परम आदरणीय, श्री नरेंद्र मोदी जी, आपकी शुभकामनाओं के लिए मैं आभार प्रकट करता हूँ । आपके आशीर्वाद रूपी शब्द, मेरे लिए सदा प्रेरणा का स्तोत्र रहेंगे । प्रणाम 🙏🙏🙏🚩 https://t.co/Jc9doWdIfF
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 11, 2022
इन कलाकारों ने भी किया बिग बी को बर्थडे विश
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हिंदी सिनेमा का वो नाम जिनके लिए हर कोई फिल्म स्टार दिल से सम्मान प्रकट करता है. ऐसे में अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के मौके पर बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम हस्तियों ने बिग बी को बर्थडे विश किया है. इन फिल्म कलाकारों में सुपरस्टार अजय देवगन, अक्षय कुमार, राजकुमार राव, मनोज वायपेयी और कार्तिक आर्यन जैसे दिग्गज शामिल हैं.
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)