वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में विराट के वायरल वीडियो पर अमिताभ बच्चन का दिलचस्प रिएक्शन, 'कहा था ना मत छेड़'
सोशल मीडिया विराट और विलियम्स के मीम्स से पटा हुआ है वहीं मामले पर अब महानायक अमिताभ बच्चन ने भी चुटकी ली है. इसके लिए बिग बी ने सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प ट्वीट किया.
![वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में विराट के वायरल वीडियो पर अमिताभ बच्चन का दिलचस्प रिएक्शन, 'कहा था ना मत छेड़' Amitabh Bachchan reaction on Virat kohli viral video against west Indies वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में विराट के वायरल वीडियो पर अमिताभ बच्चन का दिलचस्प रिएक्शन, 'कहा था ना मत छेड़'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/07091506/pjimage-7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
शुक्रवार रात हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में हुए भारत और वेस्टइंडीज के मैच को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहीं ज्यादा यादगार बना दिया. जहां सोशल मीडिया विराट और विलियम्स के मीम्स से पटा हुआ है वहीं मामले पर अब महानायक अमिताभ बच्चन ने भी चुटकी ली है. इसके लिए बिग बी ने सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प ट्वीट किया.
अमिताभ ने ट्वीट करके विराट की वायरल तस्वीरें शेयर कीं और फिर अपने अमर अकबर एंथनी वाले अंदाज में लिखा, "यार कितनी बार बोला मई तेरे को.. की विराट को मत छेड़, मत छेड़, मत छेड़... पन सुनताइच किधर है तुम... अभी पर्ची लिख के दे दिया ना हाथ में!!!! देख देख... वेस्टइंडीज का चेहरा देख कितना मारा उसको, कितना मारा!!" (ससम्मान एंथनी भाई)
T 3570 - यार कितनी बार बोला मई तेरे को .. की Virat को मत छेड़ , मत छेड़ , मत छेड़ ... पन सुनताइच किधर है तुम ... अभी पर्ची लिख के दे दिया ना हाथ में !!!! ???????????? देख देख .. WI का चेहरा देख ; कितना मारा उसको , कितना मारा !! ( with due respects to Anthony bhai , of AAA ) pic.twitter.com/BypjyHdA86
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 6, 2019
सोशल मीडिया पर बिग बी के इस अंदाज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. हालांकि अभी तक विराट ने इसपर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.
क्या है विराट-पोलार्ट का पूरा मामला:
2 साल पहले जब 2017 में केसरिक विलियम्स ने कोहली को आउट कर पर्ची फाड़ने का जेस्चर करते हुए उन्हें स्लेज किया था और जश्न मनाया था. इस बार बारी विराट कोहली की थी. इस बार जब विराट को मौका मिला तो उन्होंने सूद समेद कर्ज चुकाने का फैसला किया. कोहली ने विलियम्स के ओवर में धमाकेदार बल्लेबाजी की. कोहली ने पर्ची फाड़ने वाले अंदाज में जश्न मनाया. ये वीडियो वायरल हो गया है और इस पर अब हर कोई वेस्टइंडीज के मजे ले रहा है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)