मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को कहा कि यह कहना गलत होगा कि महाराष्ट्र में आई बाढ़ पर बॉलीवुड चुप्पी साधे हुए है क्योंकि कई कलाकार ऐसे हैं जो बिना प्रचार के लोगों की मदद करते हैं.


आपको बता दें कि महराष्ट्र में आई बाढ़ पर सिनेमा बिरादरी की चुप्पी पर एक तबका सवाल खड़ा कर रहा है. जब बच्चन से इस संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस तरह से सोचना सही नहीं होगा. कई लोग परोपकारी कार्य कर रहे हैं लेकिन वह इस बारे में बात नहीं करना चाहते हैं या मीडिया में इसकी चर्चा नहीं करना चाहते हैं.’’


Dream Girl Trailer : मजेदार है आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल' का ट्रेलर, आपका भी दिल धड़का देगी 'पूजा'


उन्होंने कहा, ‘‘ ऐसे लोगों में से एक आपके सामने खड़ा है. मैंने जो किया उसके बारे में बात करने में मैं शर्मिंदा महसूस करता हूं. लेकिन इससे जुड़े लोग जानते हैं कि कौन कितना कर रहा है.’’


अभिनेता रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नए सीजन के लॉन्च के मौके पर बोल रहे थे. पश्चिमी महाराष्ट्र के पांच जिलों में आई बाढ़ में पिछले नौ दिन में 43 लोगों की मौत हो चुकी है.


देखें- 'ड्रीम गर्ल' के ट्रेलर लॉन्चिंग पर आयुष्मान खुराना ने पहनी साड़ी, वहीं नुशरत भरुचा का हॉट अवतार हो रहा है खूब वायरल


आज ही मुंबई में जब ऋचा चड्ढा से उनकी आने वाली फिल्म 'सेक्शन 375' के‌ ट्रेलर लॉन्च के मौके पर इस बारे‌ में सवाल पूछा गया तो एक्ट्रेस ने‌ कहा, "देखिए, जब तक‌ मैंग्रोव्स कटेंगे, ग्लोबल वार्मिंग होगी तो कहीं पर सूखा पड़ेगा, कहीं पर बाढ़ आएगी. नीतियों में दूरगामी बदलाव ही एक चीज है, जिससे ये सारी आपदाएं आना बंद होंगी."


VIDEO: मीका सिंह ने पाकिस्तान में अरबपति की शादी में दी परफॉर्मेंस, सोशल मीडिया पर मचा बवाल


ऋचा ने आगे कहा, "बॉलीवुड की जिम्मेदारी है कि वह ऐसे मौके पर आगे आए. बॉलीवुड से ज्यादा जिम्मेदारी शायद उन लोगों की है जिनको हम वोट देते हैं, फिर टैक्स भी देते हैं. तो मुझे लगता है कि हम बॉलीवुड को इतना बड़ा रोल मॉडल न बनाएं क्योंकि हम भगवान‌ नहीं हैं! मतलब हैं बेचारे ऐक्टर हैं, जो आपके सामने आकर आपके सवालों का जवाब देते हैं."


अभिनेत्री ने जाते-जाते कहा, "हम नहीं चाहते हैं कि बाढ़ आए, मगर क्या करें? अब आ रही है बाढ़, हर जगह आ रही है. पिछले साल केरल में आई तो इस साल महारष्ट्र, केरल,‌ कनार्टक सब जगह आ रही है बाढ़. पॉलिसी चेंज की जरूरत है. कहीं 12 बिलिटन बर्फ पिघलेगी तो पूरी दुनिया में समुद्र का स्तर बढ़ेगा. क्लामेट चेंज (जलवायु में परिवर्तन) एक हकीकत है, ये हमें समझना होगा."


VIDEO: दिल्ली पुलिस के SWAT कमांडो का दम, फिल्म 'बाटला हाउस' की टीम के साथ देखिए खास पेशकश