बॉक्सिंग मैच में Amitabh Bachchan की नाक से बहने लगा था खून, काली हो गई थी आंख, पता चलने पर पिता ने भेज दी थी किताब
Amitabh Bachchan Vlog: अमिताभ बच्चन ने अपने नए ब्लॉग के जरिए फैंस से अपने बचपन का एक किस्सा शेयर किया है.जब उनकी बॉक्सिंग मैच के दौरान उनकी बुरी हालत हो गई थी तब उनके पिता ने उन्हें क्या सलाह दी थी.
Amitabh Bachchan Vlog: अमिताभ बच्चन अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी जिंदगी से जुड़े दिलचस्प किस्से शेयर करते रहते हैं.हाल ही में उन्होंने अपने ब्लॉग के जरिए एक और किस्सा शेयर किया. जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे बॉक्सिंग मैच के दौरान उन्हें जब गहरी चोट आ गई थी तो उनके पिता दिवंगत हरिवंश राय बच्चन ने उन्हें एक किताब भेज दी थी.अब जब हाल ही में उन्हें अपनी लाइब्रेरी में वो किताब मिली तो उन्हें वो किस्सा याद आ गया और इसे उन्होंने अपने फैंस के साथ शेयर किया है.
चोट लगने पर पिता ने बिग बी को दे दी थी किताब
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में बचपन का एक किस्सा शेयर किया. उन्होंने एक ब्लॉग में लिखा, 'अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा कि जब वो चौथी या पांचवीं क्लास में थे तो उन्होंने बॉक्सिंग मैच में हिस्सा लिया और उन्हें चोट लग गई, उनकी आँख और नाक में लग गयी थी. जिसके बाद उन्होंने अपने पिता को एक लेटर लिखा. जवाब में लेटर भेजने के बजाय उनके पिता ने 1953 में कैंब्रिज से एक किताब भेजी, जिस पर उनका मैसेज लिखा था. बिग बी ने कहा कि हाल ही में उनकी पत्नी और एक्ट्रेस जया बच्चन को उनकी लाइब्रेरी में उनके पिता की वह किताब मिली.
'जब लाइब्रेरी में बाबूजी की किताब मिलती है'
बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'हां और आकर्षण तब जायज हो जाता है, जब लाइब्रेरी में बाबूजी (पिता हरिवंश राय बच्चन) की किताबें रखी होती हैं, संयोग से आपको एक ऐसी किताब मिल जाती है, जिस पर हस्ताक्षर किए गए हैं और आपको समर्पित किया गया है एक छोटे से संदेश के साथ. पत्नी द्वारा मेरे पास ये किताब आई है. थोड़ी सी फटी हुई है, लेकिन अभी भी पढ़ने की स्थिति में है.'
स्कूल में बाबूजी ने अमिताभ को दी थी ये सीख
बिग बी ने आगे लिखा, 'बॉयज हाई स्कूल साल 1953-54 में जब मैं चौथी या पांचवीं कक्षा में था और बाबूजी अपनी पढ़ाई के लिए इंग्लैंड में थे, तब मैंने स्कूल में बॉक्सिंग रिंग में भाग लिया. मेरे घर ब्लू हाउस के कॉक हाउस पॉइंट्स को बढ़ाने के लिए और एक सफल बाउट के बाद, अगले एक में हार गया था. हार के बाद उनकी एक आंख काली हो गई थी और नाक से खून आने लगा, जिसके जवाब में उनके पिता ने एक बॉक्सिंग बुक भेजी, जिसके पहले पन्ने पर साइन के साथ लिखा था अच्छे कठिन वार मन को प्रसन्न करते हैं.'
यह भी पढ़ें: 'मेरे लिए बहुत मुश्किल था...', Raveena Tandon को हुआ करण जौहर की इस फिल्म को छोड़ने का अफसोस