Amitabh Bachchan Rejected This Film: बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर फिरोज खान ने अपनी फिल्मी करियर में कई ऐसे किरदार निभाए हैं जो अमर हो गए. अपनी एक्टिंग के साथ डायरेक्शन के लिए भी फिरोज खान जाने जाते थे. वो साल 1980 में एक फिल्म बनाना चाहते थे. जिसमें वो अमिताभ बच्चन को कास्ट करना चाहते थे मगर बिग बी ने उस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था जिसके बाद वो विनोद खन्ना की झोली में आकर गिर गई थी. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी और इसी ने विनोद खन्ना को सुपरस्टार बना दिया था.


विनोद खन्ना अपने समय में सुपरस्टार रहे हैं लेकिन उन्होंने अपने करियर में बहुत अप्स एंड डाउन देखे हैं. एक समय ऐसा था जब वो अपने करियर के पीक पर थे तब उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी थी और आध्यात्म कीी तरफ चल पड़े थे. मगर जब उन्होंने कमबैक किया था तो वो हिस्ट्री बन गई थी. आज हम आपको विनोद खन्ना की उसी फिल्म के बारे में बताने वाले हैं.


मिस हो गया मौका
हर एक्टर का सपना होता है कि वह फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए सही रोल चुने. हालांकि, कई बार हालात ऐसे होते हैं कि वे जीवन बदलने वाले अवसर से चूक जाते हैं. अमिताभ बच्चन के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था. साल 1980 में एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई जिसमें अमिताभ बच्चन दिल से काम करना चाहते थे. महानायक ने फिरोज खान से कहा कि वह 6 महीने में अवेलेबल होंगे लेकिन डायरेक्टर इतना लंबा इंतजार नहीं कर सकते थे. इसलिए अमर का रोल विनोद खन्ना को मिल गया.


इस फिल्म का नाम था कुर्बानी. जिसे फिरोज खान ने डायरेक्ट किया था और इसमें विनोद खन्ना, जीनत अमान, अमजद खान, शक्ति कपूर, अरुणा ईरानी, अमरीश पुरी और कादर खान लीड रोल में नजर आए थे. रिलीज के बाद कुर्बानी को ब्लॉकबस्टर घोषित कर दिया गया था. 1980 में इस फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई की थी. 2.5 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 25 करोड़ का कलेक्शन किया था. आज भी अमिताभ बच्चन को इस फिल्म को न करने का दुख होता है.


ये भी पढ़ें: इस हीरोइन को दूसरे हीरो संग काम नहीं करने देते थे Rajesh Khanna, जमाते थे अपना हक, हो जाते थे नाराज