Jaya Bachchan On Amitabh-Rekha Affair Rumours: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन बॉलीवुड के मोस्ट फेवरेट और पावर कपल्स में से एक हैं. इस जोड़ी ने 1973 में शादी की थी और तब से ये बॉलीवुड के सदाबहार जोड़ों में से एक बने हुए हैं. हालांकि अमिताभ और जया बच्चन की शादी भी काफी चैलेंजेस से भरी रही. खास तौर पर जब 1970 के दशक के दौरान रेखा के साथ अमिताभ के अफेयर के रूमर्स इंडस्ट्री में आग की तरह फैल गए थे.
वहीं रेखा और अमिताभ के अफेयर रूमर्स के बीच जया ने कई बार अपनी शादी के बारे में बात की. लेकिन 2008 में जया के एक इटरव्यू ने काफी हलचल मचा दी थी. उस दौरान उन्होंने रेखा और अमिताभ के रूमर्ड अफेयर पर खुलकर बात की थी.
जया बच्चन ने रेखा संग अमिताभ के लिंक-अप रूमर्स पर क्या कहा था?
2008 में पीपुल मैगज़ीन को दिए एक इंटरव्यू के दौरान जया बच्चन ने रेखा और अमिताभ के लिंकअप रूमर्स पर बात की थी और कहा था, “अगर कोई होता तो कहीं और होता ना?” लोगों ने उन्हें स्क्रीन पर एक जोड़ी के रूप में पसंद किया और यह ठीक है. मीडिया ने उन्हें उनकी हर हीरोइन के साथ जोड़ने की कोशिश की. अगर मैंने इसे गंभीरता से लिया होता तो मेरा जीवन नरक होता. हम कठोर चीज़ों से बने हैं.”
जया बच्चन ने रूमर्स के बीच कैसे बरकरार रखी अपनी शादी
इंटरव्यू के दौरान जया ने बताया कि कैसे वह अफवाहों के तूफान के बीच अपनी शादी को बरकरार रखने में कामयाब रहीं. जया ने कहा था, “बस उन्हें अकेला छोड़ कर. आपको पूरा भरोसा रखना होगा. मैंने एक अच्छे आदमी और ऐसे परिवार से शादी की जो कमिटमेंट में विश्वास करता है. आपको बहुत ज्यादा पोजेसिव नहीं होना चाहिए, खासकर हमारे प्रोफेशन में, जहां आप जानते हैं कि चीजें आसान नहीं होने वाली हैं. आप या तो कलाकार को पागल कर सकते हैं या फिर उसे आगे बढ़ने में मदद कर सकते हैं. और अगर वह चला गया तो वह कभी तुम्हारा था ही नहीं!”