Amitabh Bachchan-Rekha First Film: अमिताभ बच्चन और रेखा की जोड़ी को ऑडियंस ने बेहद पंसद किया. इस जोड़ी ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. पर्दे पर अमिताभ और रेखा की कैमेस्ट्री गजब की लगती थी. इन दोनों की पहली फिल्म 1976 में आई फिल्म 'दो अनजाने' बताई जाती है. लेकिन कम ही लोग जानते होंगे कि इससे ठीक चार साल पहले 1972 में दोनों ने साथ में एक फिल्म साइन की थी जो कभी रिलीज नहीं हुई.


अमिताभ-रेखा की जोड़ी की पहली फिल्म कभी रिलीज नहीं हुई
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक रेखा और अमिताभ ने सबसे पहले प्रोड्यूसर जीएम रोशन और डायरेक्टर कुंदन कुमार की फिल्म ‘अपने-पराये’ नाम से एक फिल्म साइन की थी.  इस फिल्म के कई सीन शूट किए गए थे. बताया जाता है कि मेकर्स के पास ज्यादा पैसे नहीं थे और आराम से शूटिंग कर रहे थे. साथ ही अमिताभ और रेखा भी मशहूर हो रहे थे. इस दौरान अमिताभ रेखा को और भी कई बड़े प्रोजेक्ट मिले लेकिन उनकी पहली फिल्म ‘अपने-पराये’ बंद हो गई


अमिताभ को फिल्म से हटा दिया गया था
बताया जाता है कि डायरेक्टर कुंदर ने अमिताभ को फिल्म से हटा दिया था लेकिन रेखा लीड रोल में बनी रही. इसके बाद उन्होंने अमिताभ बच्चन की जगह संजय खान को कास्ट कर फिल्म बनाई. इतना ही नहीं फिल्म का टाइटल ‘अपने-पराये’ से बदलकर ‘दुनिया का मेला’ रख दिया गया था.


अमिताभ-रेखा की जोड़ी की आखिरी फिल्म ‘सिलसिला’ थी
अमिताभ और रेखा) की पहली फिल्म जहां ‘दो अनजाने थी’ तो आखिरी बार दोनों ‘सिलसिला’ में सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आए थे. हालांकि ‘सिलसिला’ फिल्म पर्दे पर फ्लॉप रही लेकिन ये फिल्म इनके करियर की सबसे चर्चित फिल्म बन गई. लव ट्राएंगल पर बेस्ड इस फिल्म में जया बच्चन भी थी. बस इस फिल्म के बाद रेखा और अमिताभ कभी रुपहले पर्दे पर साथ नहीं दिखे. 


ये भी पढ़ें: अब इस रिएल्टी शो से जलवा दिखाती हुई नजर आएंगी Hansika Motwani, वीडियो शेयर कर किया खुलासा