'पेरेंट्स हमारी जिंदगी बन जाते हैं', माता-पिता को याद कर भावुक हुए अमिताभ बच्चन
Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग में अपने पेरेंट्स को याद किया और लिखा कि हमारे पेरेंट्स और उनकी पेरेंटिंग हमारी लाइफ बन जाती है,
!['पेरेंट्स हमारी जिंदगी बन जाते हैं', माता-पिता को याद कर भावुक हुए अमिताभ बच्चन Amitabh Bachchan remember his parents Harivansh Rai Bachchan Teji Bachchan In his latest Blog 'पेरेंट्स हमारी जिंदगी बन जाते हैं', माता-पिता को याद कर भावुक हुए अमिताभ बच्चन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/12/297b1c29aa7e52abc3aae0dc29595eb81726118253356209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amitabh Bachchan On Parents: अमिताभ बच्चन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के शहंशाह हैं. उन्होंने अपने करियर में तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं और वे आज भी दर्शको के दिलों पर राज करते हैं. सुपरस्टार की हालिया रिलीज फिल्म कल्कि 2898 एडी भी ब्लॉकबस्टर रही. फिलहाल बिग बी छोटे पर्दे पर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन 16 होस्ट कर रहे हैं. अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद, अमिताभ बच्चन अक्सर अपने फैंस और वेलविशर्स के साथ बातचीत करने के लिए भी समय निकालते हैं. हाल ही में बिग बी ने अपने ब्लॉग में बताया कि कैसे माता-पिता हमारी जिंदगी बन जाते हैं.
अमिताभ बच्चन ने लिखा पेरेंट्स जिंदगी बन जाते हैं
अमिताभ बच्चन को एक डेली ब्लॉग बनाए रखने की आदत है, और उन्होंने हाल ही में लिखा है कि किसी के माता-पिता कैसे उनका जीवन बन जाते हैं. उन्होंने अपनी खूबसूरत फीलिंग्स जाहिर कीं और बताया कि कैसे हमारे माता-पिता के चले जाने के बाद भी उनकी दी हुई परवरिश हमारे साथ रहती है.
अमिताभ बच्चन ने लिखा,"हमारे पेरेंट्स और उनकी पेरेंटिंग हमारी लाइफ बन जाती है.. हम हर कदम पर उनका जिक्र करते हैं... 'मेरे माता-पिता ने किसी भी/इस/उस/किसी भी स्थिति में क्या किया होगा?' और सॉल्यूशन आपके चेहरे पर है... हम धन्य हैं वे, हमारे माता-पिता, अपने आशीर्वाद और प्यार के साथ हमारे बीच रहते हैं... मैं उन्हें कभी भी अपने से... या किसी भी स्थिति से बहुत दूर नहीं रखता.'
पिता हरिवंश राय बच्चन से बिग बी को मिली थी कीमती सलाह
अमिताभ बच्चन अपनी पर्सनल लाइफ में एक मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं, क्योंकि उनके बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के तलाक की अफवाहें मीडिया में छाई हुई है दोनों ने अफवाहों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है, लेकिन उनके इशारों से संकेत मिलता है कि उनके बीच सब कुछ ठीक नहीं है. इस सब के बीच, अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने एक्स हैंडल पर अपने दिवंगत पिता हरिवंश राय बच्चन की एक कीमती सलाह भी शेयर की थी. बिग बी ने लिखा था, "टी 5125 - 'जब तक जीवन है, तब तक संघर्ष है' पूज्य बाबूजी की सिखाई हुई सीख."
T 5125 - " जब तक जीवन है , तब तक संघर्ष है "
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 5, 2024
पूज्य बाबूजी की सिखायी हुई सीख 🙏
हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन के बेटे हैं अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन का जन्म उनके लीजेंडरी माता-पिता, हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन के घर हुआ था.दिग्गज अभिनेता की दिवंगत मां एक सोशल वर्कर थीं, जो आजादी से पहले लाहौर में मनोविज्ञान भी पढ़ाती थीं. 21 दिसंबर, 2007 को उनका निधन हो गया था. वहीं अमिताभ बच्चन के दिवंगत पिता, हरिवंश राय बच्चन, एक कवि और लेखक थे. उनका 18 जनवरी, 2003 को निधन हो गया था. तेजी बच्चन और हरिवंश राय बच्चन के दो बेटे अमिताभ बच्चन और अजिताभ बच्चन हैं.
ये भी पढ़ें- बच्चे होने के बाद इस लीड एक्ट्रेस को मिल रहे 'भाभी' के रोल, अब ऐसे काट रही अपनी जिंदगी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)