नई दिल्ली: बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी का बुद्धवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया है. ऐसे में फैंस समेत पूरी फिल्म इंडस्ट्री काफी सदमे में है. हर छोटा बड़ा कलाकार श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए पहुंता साथ ही सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने का सिलसिला थम नहीं रहा है. ऐसे में श्रीदेवी के निधन से बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी काफी सकते में हैं. ऐसे में श्रीदेवी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए अमिताभ बच्चन ने उनकी याद में अपने ट्विटर अकाउंट पर कैफी आजमी साहब का एक शेर साझा किया है.


Video: बोनी कपूर की जुबानी सुनिए श्रीदेवी से प्यार के इजहार की कहानी, घटाना पड़ा था इतना वजन


बिग बी ने ट्वीट किया, 'रहने को सदा देहर में आता नहीं कोई, तुम जैसे गये ऐसे भी जाता नहीं कोई~ कैफ़ि आज़मी.' इसके आगे उन्होंने लिखा, 'देहर मतलब दुनिया.. जावेद अख्तर ने ये शेर मेरे लिए श्रीदेवी के अंतिम संस्कार पर कहा था.. और बताया था कि ये गुरू दत्त के निधन पर लिखा गया था, लेकिन आज दिन वाकई सटीक बैठ रहा है.'


 


खैर आपको बता दें कि श्रीदेवी के निधन के बाद अमिताभ बच्चन ने ये कोई पहला ट्वीट नहीं किया है बल्कि इससे पहले भी ट्वीट कर चुके हैं. जिससे साफ है कि श्रीदेवी की मौत से अमिताभ बच्चन को काफी धक्का लगा है. मीडिया में श्रीदेवी के निधन की खबरे आने से पहले ही बिग ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था, 'न जानें क्यों एक अजीब सी घबराहट हो रही है.'



हालांकि बिग बी ने कुछ भी साफ तौर पर नहीं बताया था. इसके कारण उनके इस ट्वीट के दो ही कारण माने जा रहे हैं. एक तो बिग को कुछ गलत होने का आभास सा हो रहा था. दूसरा उन्हें श्रीदेवी के निधन की खबर मिल गई थी लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर सभी तो ये बताना उचित नहीं समझा और अपने हगी तरीके से बयां भी कर दिया.


श्रीदेवी की यादों को शब्दों में पिरोया, बोनी कपूर ने लिखा दिल को छू लेने वाला खत


मात्र 54 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाली श्रीदेवी ने अपने 50 साल फिल्म जगत को दिए थे. तमिल, तेलुगू से लेकर बॉलीवुड तक श्रीदेवी ने हर इंडस्ट्री में अपने हुनर के बल पर तारीफें बटोरी हैं.