Amitabh Bachchan Rent Out Office अमिताभ बच्चन ने मुंबई के ओशिवारा इलाके में अपने कमर्शियल स्पेस किराए पर दे दिया है. उन्होंने लगभग 10,000 स्क्वायर फुट की चार यूनिट्स को 2.07 करोड़ रुपए के सालाना किराए के साथ वार्नर म्यूजिक इंडिया लिमिटेड को पांच साल के लिए किराए पर दिया है. उन्होंने किराए के अलावा 1.03 करोड़ रुपए सिक्योरिटी के तौर पर लिए हैं. बता दें कि अमिताभ बच्चन ने इस प्रॉपर्टी को इसी साल अगस्त महीने में 7.18 करोड़ रुपये में खरीदा था.
मनी कंट्रोल की खबर की मानें तो Propstack.com के डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक पांच सालों की इस डील में म्यूजिक कंपनी को तीन साल तक हर साल 2.07 करोड़ रुपए बतौर किराया देना होगा. इसके बाद चौथे साल ये किराया बढ़कर 2.38 करोड़ रुपये हो जाएगा. अमिताभ बच्चन ने जब ये प्रॉपर्टी खरीदी थी तो उन्होंने इसके लिए 30 नवंबर, 2023 को 2.88 लाख रुपए की स्टैम्प ड्यूटी भी चुकाई थी.
सलमान खान ने लीज पर दी थी इमारत
अमिताभ बच्चन से पहले बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने भी मुंबई में अपनी एक चार मंजिला इमारत लीज पर दी थी. उन्होंने 27,650 स्क्वायर फीट में फैली इस जगह को फ्यूचर रिटेल लिमिटेड की को-ऑपरेटिव कंपनी टीएनएसआई रिटेल प्राइवेट लिमिटेड को 89.6 लाख किराया हर महीने के हिसाब से दी थी.
कितनी प्रॉपर्टी के मालिक हैं अमिताभ बच्चन?
बता दें कि लाइफस्टाइल एशिया रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन 3,190 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं. उनके पास कई आलीशान बंगले हैं जिसके कीमत करोड़ों में हैं. उनके बंगले जलसा की कीमत 112 करोड़ है. इसके अलावा उनके पास जनक और वत्स जैसे बंगले भी हैं. इसके अलावा उनके पास एक बंगला प्रतीक्षा भी था जो हाल ही में उन्होंने अपनी बेटी श्वेता के नाम कर दिया था. अमिताभ के पास बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, रोल्स रॉयस फैंटम, लेक्सस एलएक्स570, रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी, और ऑडी ए8एल जैसी लग्जीरियस गाड़ियां भी मौजूद हैं.