Dev Anand Rejected This Blockbuster Film Of Amitabh: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दीं. उनके अभिनय के लोग आज भी मुरीद हैं. जिस समय बिग बी खुद को इंडस्ट्री में स्टैबलिश कर रहे थे, तब कई और दिग्गज सितारे लाइन में उनके आगे खड़े थे. अमिताभ बच्चन को उनकी फिल्म 'जंजीर' ने एंग्री यंग मैन के साथ बॉलीवुड का बड़ा स्टार बना दिया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये फिल्म पहले अमिताभ तो ऑफर नहीं हुई थी.
ऐसे मिली अमिताभ बच्चन को जंजीर
जी हां, 'जंजीर' पहले देवआनंद, धर्मेंद्र और राजेश खन्ना के रिजेक्शन के बाद अमिताभ बच्चन की झोली में गिरी. कई बार अभिनेता किन्हीं वजहों से फिल्मों को रिजेक्ट कर देते हैं लेकिन उनकी रिजेक्ट की गई फिल्म ब्लॉकबस्टर हो जाती है जो जीवनभर वो अभिनेता इसके लिए मलाल करता है. देव आनंद के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. उन्होंने 'जंजीर' में काम करने से इंकार कर दिया और ये फिल्म अमिताभ बच्चन के हाथ लग गई.
साल 1973 में रिलीज हुई 'जंजीर' ने अमिताभ बच्चन को सुपरस्टार बना दिया, हालांकि इससे पहले भी उन्होंने तमाम फिल्मों में काम किया लेकिन जो स्टारडम उन्हें इस फिल्म ने दिया वो इससे पहले कोई फिल्म उन्हें नहीं दिला पाई थी. फिल्म के निर्देशक प्रकाश मेहरा ने इस कहानी को बयां किया, साथ ही उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि ये फिल्म उनकी नहीं थी.
सलीम जावेद से प्रकाश मेहरा ने इस फिल्म के राइट्स खरीद लिए थे. वो उस समय 'समाधि' के नाम से एक फिल्म लाने वाले थे. उन्हें 'जंजीर' का आइडिया काफी पसंद आया और उन्होंने 'समाधि' के बदले ये फिल्म बनाने पर विचार किया. 'जंजीर' के लिए मेकर्स की पहली पसंद देव आनंद थे लेकिन उन्होंने इस फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया.
देव आनंद ने इस फिल्म को भी किया था रिजेक्ट
'जंजीर' (Zanjeer) ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की किस्मत पलट दी और उन्हें रातों रात स्टार बना दिया. इतना ही नहीं बिग बी के करियर की एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म 'डॉन', ये भी पहले देव आनंद को ऑफर हुई थी. इसे भी उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था. इस फिल्म में बिग बी दोहरी भूमिका में नजर आए थे.
ये भी पढ़ें: Watch: 'मां को खोने का दर्द उसकी आंखों में दिखता है', Janhvi Kapoor के फोन पर श्रीदेवी का वॉलपेपर देख बोले फैंस