Amitabh Bachchan Reply On Facebook: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काफी एक्टिव रहते हैं. ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक के अलावा बिग बी अपना ब्लॉग भी चलाते हैं. इन प्लेटफॉर्म्स के ज़रिए बिग बी हमेशा अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहते हैं. हालांकि कई बार अमिताभ बच्चन को अपने सोशल मीडिया पोस्ट के चलते ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है.
रविवार को अमिताभ बच्चन ने अपने फेसबुक पर सुबह 11:36 पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "FB 3294 - प्रातः काल की शुभकामनाएँ !" इसके साथ ही उन्होंने हाथ जोड़ने का इमोजी भी बनाया. सुबह में देर से सुबह की शुभकामनाएं देना बिग की को भारी पड़ गया. और कई यूज़र्स ने इसके लिए उनकी आलोचना की. इस बीच अमिताभ बच्चन के पोस्ट पर एक यूज़र ने जय श्री राम लिखकर अभिवादन किया.
हरिओम पांडेय नाम के एक शख्स ने अमिताभ से कहा, "जय श्री राम." इस पर अमिताभ बच्चन ने भी खास तरह से जवाब दिया. उन्होंने कमेंट किया, "हरिओम पांडेय बोल सिया पति रामचंद्र की जय." बिग बी के इस कमेंट के हज़ारों लोगों ने पसंद किया और लाइक का बटन दबाया है.
आपको बता दें कि अमितभ बच्चन हमेशा अपने हाज़िर जवाबी के लिए चर्चा में रहते हैं. उनके अनोखे ट्वीट पर लोग हमेशा ही उल्टे सीधे कमेंट करते हैं, जिसका बिग बी इस अंदाज़ में जवाब देते हैं कि ट्रोल्स की बोलती बंद हो जाती है. बिग बी के फिल्मों की बात करें तो वो हाल ही में अजय देवगन के साथ फिल्म 'रनवे 34' में दिखाई दिए थे. हालांकि ये फिल्म लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई.
Kangana Ranaut ने उड़ाया अनन्या पांडे का मज़ाक, वीडियो देख लोगों का हंस-हंसकर बुरा हाल