Amitabh Bachchan Family Connection: हिंदी सिनेमा के लीजेंड्री एक्टर अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपनी ब्लॉकबस्टर हो चुकी फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' से फैंस का भरपूर मनोरंजन किया था. वहीं अब 'सदी के महानायक' अमिताभ बच्चन अपने क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के साथ टीवी पर लौट आए हैं.


अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 16वें सीजन की शुरुआत हाल ही में हुई है. इस पॉपुलर शो पर बिग बी अक्सर ही खुद से जुड़े बड़े खुलासे भी करते रहते हैं. एक बार उन्होंने ये भी बताया था कि वे आधे सरदार हैं. बिग बी ने ऐसा क्यों कहा था चलिए आपको उनके फैमिली कनेक्शन के बारे में बताते हैं.


अमिताभ बच्चन की मां थीं सिख






बता दें कि अमिताभ बच्चन की मां का नाम तेजी बच्चन था. बिग बी की मां का नाता सिख परिवार से था. तेजी बच्चन पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की भी करीबी थीं. अमिताभ बच्चन के नाना का नाम सरदार खजान सिंह था जो कि बैरिस्टर थे. मां की फैमिली के चलते अमिताभ भी खुद को सरदार मानते हैं.


केबीसी के मंच पर कहा था- मैं आधा सरदार हूं


बिग बी ने एक बार अपने शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के मंच पर एक कंटेस्टेंट से बात करते हुए कहा था कि, 'थोड़ी सी ये पर्सनल बातें बता दूं आपको जैसा कि आपकों पता होगा मैं आधा सरदार हूं. मेरी माता जी सिख थीं.' बता दें कि बिग बी की मां का 21 दिसंबर 2007 को निधन हो गया था.


बिग बी ने शेयर की थी नाना की तस्वीर



अमिताभ बच्चन ने 23 जून 2019 को अपने फेसबुक एकाउंट से एक कोलाज शेयर किया था. इसमें उनके नाना नजर आ रहे थे. वहीं अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन खुद भी सरदार के लुक में दिख रहे हैं. बिग बी ने इस पोस्ट के साथ लिखा था कि, 'मेरे...नाना...दारजी सरदार खजान सिंह सूरी...और मेरे बेटे के साथ.'


पिता थे हिंदू और मशहूर कवि


वहीं अमिताभ बच्चन के पिता की बात करें तो बिग बी के पिता का नाम हरिवंश राय बच्चन था. उनका ताल्लुक हिन्दू धर्म से था. हरिवंश राय बच्चन हिंदी के एक बेहद मशहूर कवि थे. बिग बी के पिता का 18 जनवरी 2003 को निधन हो गया था.


यह भी पढ़ें: Gauhar Khan Birthday: कभी खुलेआम शख्स से खाया थप्पड़ तो कभी रैंप पर फटी ड्रेस, इन कॉन्ट्रोवर्सी में रहीं गौहर खान