Amitabh Bachchan Funny Incident: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म दो और दो पांच की रिलीज को 43 साल पूरे हो चुके हैं. इस मूवी में अमिताभ के अलावा शशि कपूर और परवनी बाबी जैसे सितारों ने काम किया था. इस खास मौके पर अमिताभ बच्चन ने फैंस को एक पोस्ट शेयर करते हुए बेल बॉटम पैंट से जुड़ा मजेदार किस्सा सुनाया है, जिसे जानकार आपकी हंसी छूट जाएगी.
अमिताभ बच्चन ने सुनाया मजेदार किस्सा
अमिताभ बच्चन ने बताया कि एक बार वह फिल्म देखने के लिए थियेटर गए थे और उस दौरान उनकी पेंट के अंदर एक चूहा घुस गया था. उन्होंने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है, जिसमें वह डेनिम जैकेट और बेल बॉटम पैंट पहने हुए नजर आ रहे हैं. वह कैमरे के सामने पोज देते दिख रहे हैं.
अमिताभ बच्चन की पैंट में घुस गया था चूहा
उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'दो और दो पांच के 43 साल पूरे. वह क्या मजेदार फिल्म थी...बेल बॉटम और सबकुछ. उन दिनों बेल बॉटम बहुत आकर्षक थी. थिएटर में फिल्म देखने गया. एक चूहा पैंट के अंदर घुस गया. इसके लिए बेल बॉटम को शुक्रिया'. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने लॉफिंग इमोजी बनाई है. इस पोस्ट पर फैंस फनी रिएक्शंस दे रहे हैं.
मालूम हो कि दो और दो पांच फिल्म का निर्देशन राकेश कुमार ने किया था. ये साल 1980 के फरवरी में रिलीज हुई थी. इसमें हेमा मालिनी, कादर खान और श्रीराम लागू जैसे सितारे भी नजर आए थे.
अमिताभ बच्चन की फिल्म
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन पिछली बार फिल्म ऊंचाई में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने बोमन ईरानी, डैनी, परिणीति चोपड़ा के साथ स्क्रीन शेयर किया था. सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी इस मूवी को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला. अब फैंस अमिताभ बच्चन की अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.