Amitabh Bachchan How He Got Surname Bachchan: अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का शहंशाह कहा जाता है. शहंशाह का परिवार इस वक्त खूब सुर्खियों में बना हुआ है. सबसे पहले तो अमिताभ अपनी फिल्म कल्कि 2898 एडी को लेकर पिछले कुछ वक्त से चर्चा में हैं. इसके अलावा खबरें हैं कि अभिषेक और ऐश्वर्या अलग हो रहे हैं. हालांकि इस खबर में कितनी सच्चाई है, अभी तक इस बारे में कोई खबर नहीं है. हालांकि अमिताभ बच्चन और उनका नाम अपने आप में बहुत खास है और यह उनपर सूट भी करता है. लेकिन अमिताभ का असली नाम तो अमिताभ श्रीवास्तव है, फिर वह अमिताभ बच्चन कैसे बने? हालांकि अमिताभ ने इसका खुलासा खुद किया था. 


अमिताभ ने क्यों बदला सरनेम
कहते हैं कि बी-टाउन में नाम का काफी महत्व है. तमाम सेलेब्स ने अपने नाम बदले हैं और कइयों ने तो नाम की स्पेलिंग भी चेंज की है. उनका मानना है कि इससे उनको करियर में बहुत फायदा हुआ. हालांकि बिग बी ने अपना नाम तो नहीं लेकिन सरनेम जरूर बदल लिया. हालांकि उन्होंने तो अपना सरनेम फिल्म लाइन में आने से पहले ही बदला था. चलिए इसके पीछे की कहानी बताते हैं. 






श्रीवास्तव से ऐसे बच्चन बने बिग बी
अमिताभ बच्चन सरनेम बदलने के पीछे की कहानी को उन्होंने इंटरव्यू में और केबीसी के दौरान बताया था. अमिताभ बच्चन का कहना था कि उनका सरनेम उनके पिता श्री हरिवंश राय बच्चन की देन है, जो कि खुद एक मशहूर कवि थे. बिग बी ने बताया था कि उनके पिता खुद को जाति के बंधन से आजाद रखना चाहते थे. उनको कवि होने के चलते बच्चन सरनेम मिला था. जब अमिताभ पहली बार स्कूल में दाखिले के लिए गए तो टीचर ने वहां पर पूछा था कि उनका सरनेम क्या होगा. तब पिता ने कहा था कि उनका सरनेम बच्चन होगा. 


सरनेम से नहीं जान पाएंगे जाति
अमिताभ ने सरनेम बताते हुए कहा था, हमारे सरनेम से आप नहीं जान पाएंगे कि हमारी जाति क्या है. और बाबूजी ने यब जानबूझकर किया था. अमिताभ का कहना था कि उनके पिताजी उत्तर प्रदेश के एक कायस्थ परिवार से थे और माता जी सिख थीं. अमिताभ का कहना था कि मैं अपने आप को बहुत भाग्यशाली मानता हूं, जो इस परिवार में जन्मा और बच्चन सरनेम के साथ पैदा हुआ और आगे बढ़ा. 


हालांकि बिग बी के सरनेम की तरह उनका नाम भी अलग था, जिसे बाद में बदलकर अमिताभ बच्चन कर दिया गया था. अमिताभ का असली नाम इंकलाब श्रीवास्तव था.


यह भी पढ़ें: 'खलनायक' के लिए गंजा होने के लिए भी तैयार हो गए थे अनिल कपूर, मगर फिर भी हाथ नहीं आया रोल