Shweta Bachchan Wishes Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का आज 11 अक्टूबर को 80 साल के हो गए हैं. अमिताभ पिछले पांच दशकों से लोगों के दिलों पर राज़ कर रहे हैं. अपने अब तक के इस फिल्मी करियर में अमिताभ ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan B'day)  ऐसे स्टार हैं जो आज भी अभिनय के मामले में न्यू एक्टर्स को टक्कर देते हैं. अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर हर कोई उन्हें अपने-अपने खास अंदाज में विश कर रहे हैं.


अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर #AmitabhBhachchan ट्रेंड कर रहे हैं. वहीं बिग बी की बेटी श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) ने खास अंदाज में पापा को विश किया है. श्वेता बच्चन ने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन संग एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. इस फोटो में श्वेता नंदा बच्चन पापा अमिताभ के गालों पर किस करते हुए नजर आ रही हैं, वहीं बिग बी मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं.


इस फोटो बाप-बेटी के बीच खास बॉन्डिंग साफ देखने को मिल रही है. इस खूबसूरत फोटो को शेयर करते हुए श्वेता बच्चन ने कैप्शन में खूबसूरत कविता लिखी है. उन्होंने लिखा है- पीरा नु मैं सीने लावां, ते मैं हसदी जावां, धुप्पां दे नाल लड़ लड़ के , मैं लाभियाँ अपनीयां छावां, दुःख वि अपने सुख वि अपने ,मैं ते बस एह जाना, सब नु समझ के की करना ऐ ,दिल नु एह समझावां ,तू झूम झूम झूम झूम , तू झूम झूम झूम झूम....ये कविता लिखते हुए उन्होंने लास्ट में लिखा है - To my grand old man Happy 80th Birthday 






इतना ही नहीं श्वेता बच्चन  ने अमिताभ बच्चन संग कुथ बेहद पुरानी तस्वीरें भी शेयर की हैं. इस फोटो में श्वेता काफी छोटी नजर आ रही हैं. इसके अलावा उन्होंने बिग बी के बचपन, यंग एज से लेकर अब तक के उम्र के फोटो की झलक शेयर की हैं.


KBC 14 के लिए इतने करोड़ फीस लेते हैं Amitabh Bachchan, जानकर उड़ जाएंगे होश


Amitabh Bachchan Birthday Special: बेटी श्वेता को भी बेटे अभिषेक के बराबर जायदाद देंगे बिग बी, जानिए- कितनी है प्रॉपर्टी?