महानायक अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को कहा कि इस समय जल संकट बहुत बड़ी समस्या है और इसके संरक्षण के लिये तुरंत कदम उठाए जाने की जरूरत है. बच्चन ने कहा कि हर किसी को इस संकट पर "ज्यादा ध्यान" देने की आवश्यकता है.
अमिताभ (76) ने कहा कि इसके महत्व की जानकारी साझा करना शुरू किया जाना चाहिये. अपने बच्चों से बात करें, उन्हें बताएं कि आने वाले वर्षों में क्या होने वाला है. उन्होंने कहा, "यह (जल संकट) एक बड़ी समस्या है. यह एक आपदा की तरह है जो पहले ही आ चुकी है."
अमिताभ ने यह बात यहां मिशन पानी अभियान के शुभारंभ के दौरान केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में कही. अमिताभ ‘मिशन पानी’ के दूत हैं. मिशन पानी जल संरक्षण जागरुकता अभियान है जिसका मकसद लोगों को शिक्षित करना है.
अमिताभ ने कहा, "भूमि का कटाव भी एक विकराल समस्या है. हम फिल्मों की शूटिंग के दौरान गोवा के होटल में ठहरा करते थे तो वहां एक सुंदर तट था. लेकिन कुछ वर्ष पहले जब मैं वहां गया, तो वहां कोई तट नहीं बचा था."