नई दिल्ली: आज होली का खास दिन है. आज के दिन बॉलीवुड सितारें भी दिल खोलकर इस त्योहार का लुत्फ उठाते हैं. लेकिन इस साल कई सितारें होली में जश्न मनाते नहीं दिख रहे हैं.
बॉलीवुड के महानायक और उनका परिवार इस साल होली नहीं मनाएगा. दरअसल ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता इस समय अस्पताल में भर्ती हैं जिस वजह से बच्चन परिवार इस साल होली सेलिब्रेशन से दूर रहेगा.
बच्चन परिवार के अलावा भी इस साल कई और सितारें होली के रंग से दूर रहेंगे. सलमान खान और कैटरीना कैफ अपनी अगली फिल्म टाइगर जिंदा है कि शूटिंग के लिए ऑस्ट्रिया जा चुके हैं, ऐसे में मुंबई उनकी होली के रंग से दूर है.
इनके अलावा खबर है कि शाहरुख खान, अक्षय कुमार, टाईगर श्रॉफ, सूरज पंचोली जैसे कई सितारे इस साल के होली सेलिब्रेशन से दूर रहेंगे. इनके होली न सेलिब्रेट करने की वजहें अलग अगल हैं. कई कलाकार इस वक्त फिल्म की शूटिंग की वजह से देश से बाहर हैं जिस वजह से वो देश अंदाज़ में होली नहीं खेल पाएंगे.