Amitabh Bachchan Experience Of working In Ads: 'कौन बनेगा करोड़पति 14' (Kaun Banega Crorepati 14) सात अगस्त से शुरू हो गया है और हमेशा की तरह टीवी के टॉप रेटेड शोज में शुमार हो गया है. लोगों को अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan) का होस्टिंग स्टाइल बेहद पंसद आता है और इसका सीधा असर इस शो की टीआरपी पर दिखता है. सालों से 'कौन बनेगा करोड़पति' अपने विश्वसनीय दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरता आ रहा है और नए सीजन को भी उतना ही प्यार मिल रहा है.
हाल ही में 'कौन बनेगा करोड़पति 14' की हॉट सीट पर एक एड एजेंसी के कॉपी राइटर समित शर्मा को बैठने का मौका मिला. इस दौरान अमिताभ विज्ञापनों में काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात करते नजर आए. साथ ही यह भी बताया कि कैसे विज्ञापन एजेंसियां उनकी सराहना नहीं करते.
बिग बी बोलें- एड एजेंसियां बिल्कुल भी नहीं करतींं सराहना
विज्ञापनों में काम करने के अनुभव पर बात करते हुए अमिताभ ने कहा, ''कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने बड़े एक्टर हो या कितना अच्छा आप काम करते हो. आप अपना टेक देते हो और पूरा फ्लोर शांत रहता है. एड एजेंसी के लोग कुछ मिनट के लिए बिल्कुल मौन हो जाते हैं और कोई भी एक शब्द तक नहीं बोलता. भगवान जाने वो क्या अध्ययन करते हैं और 15-20 मिनट बाद वो नोटिस करेंगे कि बैकग्राउंड में पड़े एक पत्ते का पोजिशन गलत है. एक्टर का अनुभव कोई मायने नहीं रखता. वे सभी सिर्फ और सिर्फ प्रॉप को लेकर चिंतित दिखते हैं.''
अमिताभ ( Amitabh Bachchan) ने मजाकिया अंदाज में यह भी कहा कि उनके पास ऐसे लोगों के नाम हैं, मगर टीवी पर वह नहीं ले सकते हैं. वहीं समित कहते हैं कि वह उन्हें सेट से बाहर इस बारे में बताएं. अमिताभ की फिल्मों की बात करें तो वह बहुत जल्द रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में एक अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. उनकी फिल्म 'ऊंचाई' भी आ रही है, जिसमें बोमन ईरानी, अनुपम खेर और नीना गुप्ता भी हैं. फ्रेंडशिप डे पर इस फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया गया था.
यह भी पढ़ें: ब्लैक में दिखा भोजपुरी एक्ट्रेस Neha Malik का बिंदास अंदाज, ण्क-एक पोज बना देंगे आपको दीवाना
यह भी पढ़ें: Video: सनी देओल का 'गदर' मचाने वाला 'हैंडपंप' सीन कहां हुआ था शूट? अमीषा पटेल ने दिखाया