मुंबई: फिल्म 'वजीर' की रिलीज का एक साल पूरा होने पर महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा कि इन दिनों समय इंटरनेट की गति से दौड़ रहा है. यह फिल्म पिछले साल 8 जनवरी को रिलीज हुई थी.

अमिताभ ने रविवार को ट्विटर पर कहा, "'वजीर' 8 जनवरी को रिलीज हुई थी. इन दिनों समय इंटरनेट की गति से दौड़ रहा है."

बिजॉय नाम्बियार द्वारा निर्देशित फिल्म में फरहान अख्तर, अदिति राव हैदरी, नील नितिन मुकेश और जॉन अब्राहम जैसे कलाकार प्रमुख भूमिका में थे.

अपराध पर आधारित फिल्म विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्मित थी.