Amitabh Bachchan ही नहीं ये बड़े सेलेब्स भी जिंदगी में देख चुके हैं बुरा दौर, पाई पाई को हो गए थे मोहताज
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ही नहीं इस लिस्ट में कई नाम शामिल हैं जो अपनी जिंदगी में आर्थिक तौर पर बुरा दौर देख चुके हैं.
Celebs who faced bad times in life: जिंदगी ना तो किसी के लिए रुकती हैं और ना ही किसी के बदलती है. इसमें उतार भी हैं चढ़ाव भी और इन उतार – चढ़ावों से कोई नहीं बच पाता. आम से लेकर खास तक हर किसी की जिंदगी उथल पुथल का दौर चलता ही रहता है. हमारे बॉलीवुड सेलेब्स को ही देख लीजिए. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हो या फिर बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan)...सभी ने अपनी जिंदगी में सफलता का स्वाद भी चखा तो वक्त को नीचे आता हुआ दौर भी झेला. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ही नहीं इस लिस्ट में कई नाम शामिल हैं जो अपनी जिंदगी में आर्थिक तौर पर बुरा दौर देख चुके हैं.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) – बेटी श्वेता बच्चन की शादी के बाद अमिताभ बच्चन की जिंदगी में वो दौर भी आया था जब वो पूरी तरह दिवालिया हो गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उस वक्त अमिताभ बच्चन के पास इतने पैसे भी नहीं बचे थे कि परिवार को खाना खिला सके. उसी वक्त उन्हें कौन बनेगा करोड़पति का ऑफर आया था. वो छोटे पर्दे पर काम नहीं करना चाहते थे लेकिन मजबूरन उन्होंने वो शो चुना क्योंकि उन्हें कहीं काम नहीं मिल रहा था. आज उसी शो की बदौलत अमिताभ फिर से बुलंदियों पर हैं.
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) – कहा जाता है कि रा.वन फिल्म बनाने में शाहरुख खान ने काफी पैसा खर्च किया था लेकिन फिल्म नहीं चली और शाहरुख का सारा पैसा डूब गया. उस वक्त शाहरुख खान को बड़ा नुकसान हुआ था और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें आर्थिक संकट से भी जूझना पड़ा था.
गोविंदा (Govinda) – मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोविंदा भी कंगाली के दौर से गुजर चुके हैं. कभी अकेले ही तीनों खानों को टक्कर देने वाले गोविंदा की जिंदगी में एक दौर ऐसा भी आया जब उन्हें काम मिलना बंद हो गया था. उस वक्त उनकी आर्थिक स्थिति काफी कमजोर हो गई थी. जिसके बाद उन्होंने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत पार्टनर से की.
प्रीति जिंटा (Preity Zinta) – कुछ साल पहले ही प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने फिल्म इश्क का निर्माण किया था ये फिल्म जबरदस्त फ्लॉप रही थी और इसके कारण ही प्रीति जिंटा (Preity Zinta) को काफी नुकसान झेलना पड़ा था. हालांकि वो दिवालिया नहीं हुई लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये उनकी जिंदगी का काफी बुरा दौर था.