Amitabh Bachchan Ram Lalla: बीते दिन पूरा देश राम के जयकारों से गूंज रहा था. दरअसल 500 साल के इंतजार के बाद अयोध्या नगरी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी. इस मौके पर तमाम क्षेत्रों के दिग्गज अयोध्या पहुंचे थे. बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स भी इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने. वहीं अमिताभ बच्चन भी अपने बेटे अभिषेक बच्चन संग अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बने थे. वहीं अब बिग बी ने अपने एक्स अकाउंट पर रामलला की प्रतिमा के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है.
अमिताभ बच्चन ने रामलला की प्रतिमा संग शेयर की अपनी तस्वीर
बिग बी ने अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में स्थित राम लला की मूर्ति के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है. फोटो में अमिताभ मंदिर के अंदर खड़े होकर मूर्ति की पूजा करते नजर आ रहे हैं. तस्वीर में बिग बी को सफेद कुर्ता-पायजामा पहने और शॉल लपेटे हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीरें शेयर करते हुए अमिताभ ने एक्स पर लिखा, ''टी 4899- बोल सिया पति रामचन्द्र की जय''.
वहीं अपने ब्लॉग पर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तस्वीरें शेयर करते हुए, अमिताभ ने लिखा, “दिव्य भावना की प्रासंगिकता से भरा एक दिन .. अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से वापस .. महिमा उत्सव और विश्वास की आस्था .. मंदिर की गणना में डूबा हुआ श्री राम के जन्म पर .. इससे अधिक कुछ नहीं कहा जा सकता .. क्योंकि आस्था का कोई वर्णन नहीं होता .. क्या आप .. ?”
अमिताभ बच्चन ने सीएम योगी और पीएम मोदी से भी की बातचीत
मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की. इस दौरान अमिताभ बच्चन हाथ जोड़कर सीएम योगी का अभिवादन करते हुए और उनसे बातें करते नजर आए. इस कार्यक्रम के दौरान अमिताभ बच्चन को पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत करते हुए भी देखा गया. कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री ने अन्य बातों के अलावा अमिताभ से उनके हाथ का हालचाल भी लिया था. दरअसल अमिताभ बच्च के हाथ की हाल ही में सर्जरी हुई है. उनकी बातचीत का एक वीडियो वायरल हो गया है.
प्राण प्रतिष्ठा में बॉलीवुड के कईं सितारे हुए थे शामिल
समारोह के तहत सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद भगवान राम लला की मूर्ति को राम मंदिर में स्थापित किया गया. मंदिर का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है, मंदिर स्थल से कई तस्वीरें भी वायरल होने लगी हैं. भव्य मंदिर उद्घाटन में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल और कंगना रनौत समेत कई सितारे शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: उस साल सिनेमा जगत में जो हुआ वो न पहले कभी हुआ था और न फिर कभी होगा, जानें किसने किया था ये चमत्कार