Amitabh Bachchan: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से मिलने की ख्वाहिश आम से लेकर खास तक हर शख्स को होती है. वहीं कुछ लोग बस उन्हें देखकर ही खुश हो जाते हैं. कुछ लोगों का जिंदगी में बस एक बार उन्हें देख लेने का सपना है. हर रविवार को इसी ख्वाहिश को लिए उनके घर जलसा के बाहर फैंस का सैलाब लगता है. 1982 से अब तक, ऐसे बहुत कम मौके रहे हैं जब अमिताभ अपने फैंस का अभिनंदन करने जलसा के बाहर न आए हों.



इस रविवार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. जब बिग बी को देखने के लिए जलसा के बाहर उनके फैंस का सैलाब उमड़ पड़ा. अमिताभ बच्चन इस रविवार को अपने फैंस से मिलने जलसा के बाहर आए. जिसकी एक पिक्चर भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की. इसके साथ ही उन्होंने एक खास पोस्ट भी लिखा.

अमिताभ की एक झलक पाने के लिए बेताब फैंस
बिग बी ने इस रविवार को जलसा के बाहर अपने फैंस का अभिवादन करते हुए एक पिक्चर शेयर की है. जिसमें वो बैक साइड से नजर आ रहे हैं. ये फैंस का अभिवादन करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके सामने फैंस का सैलाब नजर आ रहा है. जो उनकी बस एक झलक पाने को बेताब दिख रहा है.




1982 से अब तक फैंस हर रविवार फैंस से मिलते हैं अमिताभ
पिक्चर शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने इसके कैप्शन में लिखा, 'संडे बाई द गेट्स.. 1982 से, हर रविवार बिना असफल हुए.. प्यार स्नेह और.. मेरी भावना.. मेरा अभिनंदन मुझे कारण देने के लिए मेरे प्रियजनों..'


शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे अमिताभ
अमिताभ बच्चन फिलहाल उनकी अपकमिंग फिल्म प्रोजेक्ट के की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही हाल ही में वो घायल हो गए थे. जिसकी वजह से उनके फैंस उनके लिए खासा चिंतित भी हो गए थे. इसके बाद बिग बी ने ही अपने फैंस को अपने ठीक होने के जानकारी दी थी.


यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra की हॉलीवुड रोम-कॉम ‘लव अगेन’ का ट्रेलर आउट, फिल्म की रिलीज डेट से लेकर स्टार कास्ट और कहानी तक जानिए सब