Amitabh Bachchan Trolled For His Post: अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर किसी न किसी वजह चर्चा में बने रहते हैं. वह अक्सर ट्विटर या इंस्टाग्राम पर कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसके बाद से ऐसा लग रहा है कि बच्चन परिवार में चीजें ठीक नहीं चल रही हैं. दरअसल उस पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक बच्चन का तो जिक्र किया लेकिन बहू ऐश्वर्या राय को भूल गए हैं. अब ये बात ऐश्वर्या के फैंस को बुरी लग गई और उन्होंने अमिताभ बच्चन को ट्रोल करना शुरू कर दिया. 


अपनी पोस्ट पर ट्रोल हुए अमिताभ
साल 2005 में अमिताभ बच्चन की अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी के साथ फिल्म बंटी और बबली रिलीज हुई थी. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय ने कजरा रे गाने पर डांसिंग नंबर किया था. इस फिल्म ने कई सारे अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे और अभिषेक बच्चन के करियर को नई दिशा मिली थी. अब हाल ही में अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर कजरारे गाने को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था. जिसकी वजह से वह ट्रोल हो रहे हैं. 


अमिताभ बच्चन का ट्वीट
अभिषेक बच्चन के फैन पेज से एक पोस्ट शेयर किया गया था. उस पोस्ट में लिखा था, ‘अभिषेक बच्चन की फिल्म बंटी और बबली के 19 साल’. इसे अमिताभ बच्चन मे री-ट्वीट किया. कैप्शन में बिग बी ने लिखा, ‘यह गाना इतना मशहूर हुआ कि आज भी लोगों का ध्यान खींचता है और इसे आज भी प्यार मिलता है… और गाने के साथ सबसे अच्छा पल वो था, भैयू, जब हमने इसे स्टेज पर लाइव परफॉर्म किया था’. अमिताभ बच्चन ने पोस्ट में गाने का तो जिक्र नहीं किया, लेकिन फैंस जानते हैं कि वह कजरा-रे की ही बात कर रहे हैं. 






लोगों ने अमिताभ को दिलाई ऐश्वर्या की याद
अमिताभ बच्चन की यह पोस्ट ऐश्वर्या राय के फैंस के लिए काफी थी. उनको इस गाने से ऐश्वर्या का साइडलाइन करना बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और लोगों ने अमिताभ बच्चन को याद दिला दिया कि कजरा-रे गाना उनकी बहू ऐश्वर्या राय के कारण मशहूर हुआ था. इसे लेकर यूजर्स सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं.



 


पोस्ट पर क्या बोले यूजर्स
अमिताभ की पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, माफ करना, लेकिन कजरा-रे गाना पूरी तरह से ऐश्वर्या राय पर था. आप दोनों इस गाने में सिर्फ सपोर्टिंग डांसर थे. वहीं दूसरे ने लिखा, इस गाने में ऐश्वर्या भी थीं. आप या अभिषेक बच्चन उनको टैग क्यों नहीं करते? एक और यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, ये गाना आपकी बहू की वजह से मशहूर हुआ.


यह भी पढ़ें: बीच इवेंट में साउथ सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण ने एक्ट्रेस को दिया धक्का, वायरल हुआ वीडियो, अब जमकर हो रहे ट्रोल