शाहरुख खान- गौरी के साथ अमिताभ बच्चन ने शेयर की दिवाली की खास तस्वीर, कर रहे हैं सीरियस डिस्कशन
महानायाक अमिताभ बच्चन मे अपने घर पर हुई दिवाली पार्टी में शाहरुख खान और गौरी के साथ खास तस्वीर शेयर की है.
![शाहरुख खान- गौरी के साथ अमिताभ बच्चन ने शेयर की दिवाली की खास तस्वीर, कर रहे हैं सीरियस डिस्कशन Amitabh bachchan shares adorable photo with shah rukh khan and gauri from diwali bash making serious discussion शाहरुख खान- गौरी के साथ अमिताभ बच्चन ने शेयर की दिवाली की खास तस्वीर, कर रहे हैं सीरियस डिस्कशन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/10123445/pjimage-2019-11-10T123406.876.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
महानायाक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी के साथ एक बेहद खास तस्वीर शेयर की है. उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खासा पसंद की जा रही है. तस्वीर में तीनों आपस में कुछ बात करे दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर देखने पर साफ है कि तीनों किसी गंभीर मुद्दे को डिस्कस कर रहे हैं.
बिग बी ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए बेहद खास कैप्शन दिया. उन्होंने लिखा, "शाहरुख-गौरी और मैं दिवाली पर कुछ सीरियस बातचीत करते हुए. निजी बातचीज है जाहिर तौर पर." बता दें कि ये तस्वीर अमिताभ बच्चन के घर हुई दिवाली बैश की है. तस्वीर में अमिताभ बच्चन सफेद रंग के एम्ब्रॉइडरेड कुर्ते में नजर आ रहे हैं और शाहरुख खान ने ब्लैक कलर का कुर्ता पहना हुआ है.
View this post on InstagramSHAHRUKH Gauri and the self in some serious discussions at Diwali .. personal obviously .. ????????
इस साल अमिताभ बच्चन ने अपने घर पर दिवाली बैश होस्ट किया था जो कि काफी चर्चाओं में रहा. दिवाली पार्टी में टाउन ने तमाम सितारों ने शिरकत की थी.
वर्क फ्रंट की बात करें तो बिग बी इन दिनों फिल्मों, विज्ञापनों और छोटे परदे को लेकर काफी बिजी हैं. झुंड, बटरफ्लाई, एबी यानि सीडी, ब्रह्मास्त्र और चेहरे जैसी बड़ी फिल्मों में दिखाई देने वाली हैं. इसके साथ ही वो केबीसी की शूटिंग भी कर रहे हैं.
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं. और हर दिन कुछ ना कुछ दिलचस्प अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)