बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक खास ट्वीट किया है. इस ट्वीट के जरिए बिग बी ने बेटे अभिषेक बच्चन के बचपन से जुड़ी एक प्यारी सी याद साझा की है. अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक बच्चन के बचपन में लिखे एक लेटर को सभी के साथ शेयर किया है.
इस लेटर में लिखा है, "प्यारे पापा, आप कैसे हैं? हम सब अच्छे हैं. मैं आपको बहुत याद करता हूं. पापा, आप जल्द घर आ जाइए. मैं आपकी मुस्कुराहट के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. ईश्वर हमारी प्रार्थनाओं को सुन रहे हैं. आप चिंता न करें. मैं, मां और श्वेता दीदी घर का ख्याल रख रहे हैं. मैं कभी-कभी शरारती भी बन जाता हूं. मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं पापा. आपका प्यारा बेटा, अभिषेक."
अमिताभ बच्चन ने इस लेटर को ट्वीट करते हुए लिखा, "अभिषेक का मेरे लिए ये लेटर जब मैं किसी लंबे शेड्यूल के लिए बाहर गया हुआ था. पूत सपूत तो क्यूँ धन संचय ; पूत कपूत तो क्यूँ धन संचय."
अभिषेक बच्चन के बचपन का ये लेटर सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस पोस्ट को करीब 1.4 हजार लोगों ने रीट्वीट करने के साथ 24.1 हजार लोगों ने लाइक किया है.
इसके बाद बिग बी ने श्वेता और अभिषेक के बचपन की एक प्यारी तस्वीर भी फैंस के साथ शेयर की है.