अमिताभ बच्चन ने शेयर की बेड रेस्ट की तस्वीर, कहा- चोट से उबरने के लिए आराम की जरूरत
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन चोट की वजह से बेड रेस्ट पर हैं. उन्होंने इसकी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें आराम करते हुए फुटबॉल मैच देख रहे हैं.
![अमिताभ बच्चन ने शेयर की बेड रेस्ट की तस्वीर, कहा- चोट से उबरने के लिए आराम की जरूरत Amitabh Bachchan shares his picture, seen taking bed rest अमिताभ बच्चन ने शेयर की बेड रेस्ट की तस्वीर, कहा- चोट से उबरने के लिए आराम की जरूरत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/11072507/amitabh-bachchan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अभी बेड रेस्ट पर हैं. उन्होंने इसकी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि चोट लगी है और दोबारा शूटिंग शुरू होने से पहले उससे उबरने की जरूरत है. अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वह बिस्तर पर लेटकर टेलीविजन पर फुटबॉल देखते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि खाली समय में वह लेटे हैं और जल्दी से यह समय गुजर जाए, इसकी कोशिश कर रहे हैं.
अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘‘उस दिन को याद कर रहा हूं जब कुर्सी, कंप्यूटर जी और दर्शक होंगे (कौन बनेगा करोड़पति). लेकिन पुरानी घटनाएं और चोट अब हावी हो रहे हैं और इससे चलना-फिरना बाधित हो गया. यह समय भी अब रोचक है. शरीर के लिए लेकिन दिमाग के लिए नहीं. तो अब शरीर की सुनो और कई ऐसे हैं जो सराहना और प्रतिबद्धता की बात करेंगे. क्या हम नहीं कहें धीरे करो, धीरे करो.’’
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन शनिवार को कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में शामिल नहीं हो सके जिसमें वह पिछले छह साल से शामिल हो रहे थे. उन्होंने इसके लिए खेद भी जताया. इस फिल्म समारोह में बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान, बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें- अयोध्या मामला: सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद महिला 27 साल बाद ग्रहण करेंगी अन्न ‘पहली निजी रेलगाड़ी तेजस एक्सप्रेस को पहले महीने में 70 लाख रुपये का फायदा’![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)