Amitabh Bachchan Pics: रियल लाइफ में एनीमल लवर हैं अमिताभ बच्चन, ये तस्वीर है इस बात का सबूत
Amitabh Bachchan Latest Pics: हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन असल जिंदगी में प्रोपर एनीमल लवर हैं. बिग बी की एक लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई है, जो इस बात का सबूत है.
![Amitabh Bachchan Pics: रियल लाइफ में एनीमल लवर हैं अमिताभ बच्चन, ये तस्वीर है इस बात का सबूत Amitabh Bachchan shares latest pic with cow prove that big b real animal lover Amitabh Bachchan Pics: रियल लाइफ में एनीमल लवर हैं अमिताभ बच्चन, ये तस्वीर है इस बात का सबूत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/08/71b7d232613777ef37a3884b6b0825a91673141902420453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amitabh Bachchan Animal Lover: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इंडस्ट्री के सबसे दिग्गज कलाकारों में से एक हैं. इतना ही नहीं बिग बी की फैन फालोइंग भी काफी ज्यादा है. 70 के दशक से लेकर अब तक अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिल पर राज करते आ रहे अमिताभ की लाइफस्टाइल को भी कई लोग फॉलो करते देखे जाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि बिग बी असल जिंदगी में प्रोपर एनीमल लवर हैं. अगर आपको इस बात का यकीन नहीं तो अमिताभ बच्चन की ये तस्वीर आपको जरूर देखनी चाहिए.
एनिमल लवर हैं बिग बी
अमिताभ बच्चन ने देर रात अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट तस्वीर को शेयर किया है. इस फोटो में अमिताभ एक गाय के साथ नजर आ रहे हैं. गाय के साथ बिग बी की ये लेटेस्ट तस्वीर इस बात का पक्का सबूत है कि अमिताभ को बेजुबानों से बेहद प्यार और लगाव है. इस फोटो के कैप्शन में अमिताभ बच्चन ने लिखा है कि- 'गौ माता का का प्यार अपार है, इनका स्नेह पाकर हम धन्य महसूस करते हैं.
ये एक अद्भूत परिचय है. ये रानी है, जो मेरे दोस्त अविनाश के फॉर्म पर मौजूद है. जब मैंने इससे बात की तो इसने सुनी भी. मेहमान के लिए इतना प्यार और स्नेह से दिल भर गया.' इससे पहले अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने एक पेट डॉग के मरने की जानकारी सोशल मीडिया पर देते हुए शोक जताया था. अब इससे ये अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है कि बिग बी एक प्रोपर एनीमल लवर हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
इस फिल्म में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन
बीता साल 2022 अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के लिए बेहद खास गुजरा है. पिछले साल में अमिताभ बच्चन की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' ने सिनेमाघरों में जमकर धूम मचाई, जिसकी वजह से ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई. इसके बाद 11 नवंबर 2022 को रिलीज हुई डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की फिल्म 'ऊंचाई' (Uunchai) में भी अमिताभ बच्चन ने अपनी कमाल की एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लिया. आलम ये रहा कि ये फिल्म भी सफल साबित हुई. आने वाले समय में बिग बी साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'प्रोजेक्ट के' (Project K) में नजर आएंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)