Amitabh Bachchan: एक्टर अमिताभ बच्चन ने अपने फैंस के साथ एक घटना शेयर की, जिसमें उन्होंने मुंबई की बारिश के दौरान गजरा बेचने वाली एक लड़की के बारे में बताया. रविवार की रात को बिग बी ने अपने ब्लॉग पर बताया कि एक बार मुंबई के सिग्नल पर एक लड़की गजरा बेचने के लिए उनके पास आई. अमिताभ ने उससे पूरे गुच्छे का दाम पूछा तो लड़की ने संकोच करते हुए कहा कि इसका दाम 500 रुपए है. तब बिग बी ने लड़की से सारा गजरा लेते हुए, उसके हाथ में 4-5 हजार रुपए दे दिए थे.


क्या लिखा अमिताभ ने


अमिताभ ने लिखा- एक स्टॉप पर... वह आई... छोटी सी... बारिश में भीगी हुई... गाड़ी के डोर हैंडल तक भी मुश्किल से पहुंच पा रही थी...गजरा का गुच्छा लिए, बेचने के लिए. अपना गुजारा करने के लिए...अपना खाना या पैसा उसे अपने से बड़ों या उन्हें देना हो, जिससे उसने सामान लिया था. उनमें बहुत डर की भावना होती है. दरवाजे के पास वह खड़ी हुई, अपना हाथ उठाकर सामान दिखाने लगी और एक शब्द भी नहीं कहा... बस खड़ी रही...






सिक्योरिटी के बिना थे अमिताभ
उन्होंने आगे लिखा- मैंने अपनी खिड़की नीचे की. अगर मेरे साथ सिक्योरिटी होती, तो वो मुझे ऐसा नहीं करने देते. वह उसे भगा देते. लेकिन मैं उन्हें उस दिन लेकर नहीं गया था. मैंने उससे पूछा कि आपको क्या चाहिए. वह मुझे उम्मीद भरी निगाहों से देखती रही और फिर से गजरे का गुच्छा मुझे दिखाने लगी. मैंने उससे कहा कि मुझे यह चाहिए, कितने का है... उसने एक गजरा निकाला...


लड़की को 500 रुपए चाहिए थे
अमिताभ ने आगे लिखा- लड़की वहां खड़ी रही... वह एक-एक गजरा दिखाने लगी क्योंकि लोग एक ही खरीदते हैं. मैंने उससे कहा कि मुझे पूरा गुच्छा चाहिए. वह यह सुन कर चौंक गई थी. उसे लगा रहा था कि मैं मजाक कर रहा हूं. मैंने उससे दाम पूछा. शायद आजतक उससे ऐसा किसी ने नहीं कहा था. वह कुछ देर रुकी, और फिर ऐसे चेहरे के साथ, जो शायद मैं कभी भल नहीं पाऊंगा, बहुत डरते हुए उसने कहा 500 रुपए.


अमिताभ ने दिए 5000 रुपए
''अभी जब मैं लिख रहा हूं तो मुझे उसके एक्सप्रेशन याद आ रहे हैं... क्या वो खरीदेंगे, क्या वो मोलभाव करेंगे, क्या ये दाम ज्यादा है, क्या मुझे कम कर देना चाहिए. मैंने कुछ नोट निकाले, देखा नहीं कितने थे, शायद 4-5 हजार हों, मैंने उससे गुच्छा लिया और पैसा उसके हाथ में थमा दिया. नहीं, मैंने उसके बाद का उसका एक्सप्रेशन नहीं देखा. लाइट हरी हो गई थी और मुझे आगे बढ़ना था.


ये भी पढ़ें: 


Saira Banu को याद आए पुराने पल, थ्रोबैक फोटो शेयर कर लिखा- '22 इंच की वेस्टलाइन वाले दिन गए, ओह...'