Then And Now Pic: Amitabh Bachchan ने शेयर की Jaya, Abhishek और Shweta के साथ पुरानी और अब की फोटो, लिखा- 'कुछ तस्वीरें कभी नहीं बदलतीं'
Amitabh Bachchan Family Photo: अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पूरी फैमिली के साथ पुरानी और अब की फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में उनके साथ पत्नी जया, अभिषेक बच्चन और श्वेता नंदा भी दिख रहे हैं.
![Then And Now Pic: Amitabh Bachchan ने शेयर की Jaya, Abhishek और Shweta के साथ पुरानी और अब की फोटो, लिखा- 'कुछ तस्वीरें कभी नहीं बदलतीं' Amitabh Bachchan Shares past and present Family photo of jaya bachhcan, abhishek bachhcan, shweta bachchan Then And Now Pic: Amitabh Bachchan ने शेयर की Jaya, Abhishek और Shweta के साथ पुरानी और अब की फोटो, लिखा- 'कुछ तस्वीरें कभी नहीं बदलतीं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/06/1d7648ff60a2a00eb6e8e18e4805b8c0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amitabh Bachchan Past And Present Photo: अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले सेलेब्स हैं. प्रोफेशनल लाइफ हो या उनकी पर्सनल लाइफ या फैमिली से जुड़ी बातें वो अक्सर फैंस के साथ दिल की बात शेयर करते रहते हैं. हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल पर फैमिली की पुरानी और अब की फोटो शेयर की है, जिसमें उनके साथ पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan), अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और बेटी श्वेता नंदा (Shweta Nanda) नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने बेहद दिलचस्प कैप्शन दिया.
अमिताभ ने शेयर की पहले और अब की फोटो
अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल पर दो तस्वीरें शेयर की हैं एक तस्वीर तब की है जब अभिषेक छोटे थे और दूसरी तस्वीर इसी दिवाली की है जिसमें पूरा परिवार ट्रेडिशनल अवतार में नजर आ रहा है. पहली तस्वीर में अभिषेक, जया की गोद में बैठे हैं और श्वेता अमिताभ बच्चन की गोद में. वहीं अब की फोटो में अभिषेक बच्चन के कंधे पर जया ने सिर टिकाया है और श्वेता अमिताभ के कंधे पर सिर टिकाकर बैठी हैं. इस तस्वीर के साथ अमिताभ ने लिखा, 'कुछ तस्वीरें बैठने की स्थिति में कभी नहीं बदलतीं, यहां तक कि समय बदलने के साथ भी.'
अमिताभ की ये फोटो फैंस को काफी पसंद आ रही है. वो इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं. अमिताभ ने इससे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी पूरे परिवार के साथ फोटो शेयर की थी, जिसके साथ उन्होंने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी थीं.
अमिताभ ने ब्लॉग के जरिए भी दिवाली पर अपनी भावनाओं को फैंस के साथ शेयर किया था. उन्होंने लिखा, "दीपावली की रात के लिए ये बड़ी खामोशी है.. पटाखों की कोई आवाज नहीं या शायद ही कोई आवाज हो..., एक अजीब सा सन्नाटा है... और एक कमरा परिवार से भरा हुआ है और हरेक अपने मोबाइल की दुनिया में हैं."
ये भी पढे़ं-
38 की उम्र में लाजवाब हैं Katrina Kaif की फिटनेस, योगा के साथ-साथ करती हैं इतना सबकुछ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)