रणबीर कपूर के साथ 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग कर रहे बिग बी, सेट से सामने आईं तस्वीरें
बॉलीवुड के शहंशाह ने अपने प्रशंसकों के लिए हर बार की तरह इस बार भी फोटो जारी किये हैं. उन्होंने फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के सेट पर रणवीर कपूर के साथ फोटो जारी कर उन्हें प्रतिभा का धनी बताया है.
फिल्म से जुड़ा कोई भी मौका हो, बिग बी इसको भुनाना नहीं छोड़ते. अमिताभ बच्चन फिल्म के सेट की तस्वीरें जारी कर दर्शकों को अपडेट देते रहते हैं. एक बार फिर बिग बी ने अपने फैंस के लिए अपकमिंग फिल्म की इनसाइड तस्वीरें शेयर की हैं. ये तस्वीरें अमिताभ की 'ब्रहास्त्र' के सेट से भेजी गयी हैं. जिसमें उनके सह कलाकार हैं रणबीर कपूर.
सोशल मीडिया पर जारी तस्वीर में बॉलीवुड के शहंशाह ने रणबीर कपूर को बेहतरीन अदाकारों में से एक बताया है. उन्होंने रणबीर की प्रतिभा को सराहते हुए कहा कि 'ब्रह्मास्त्र' के सेट पर उन्हें 4 कुर्सियों की जरूरत पड़ी.
T 3452 - .. work starts early .. like 6 am .. rehearsing, blocking and then shooting it .. with one of my favourites ❤️????.. I need 4 of those????s to keep up with his enormous talent .. !! pic.twitter.com/7m3Noaa7pT
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 25, 2020
अमिताभ बच्चन के ट्वीटर से जारी तस्वीरें सुबह की शूटिंग के वक्त की हैं. एक तस्वीर में बिग बी सफेद कुर्ता-पायजामा पहने फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं. उनके पैरों में कुर्ता-पायजामा के कलर से मैच करता जूता भी दिखाई दे रहा है. ब्लू और रेड-व्हाइट कलर के जैकेट में दिखाई देने वाले बिग बी आखों पर चश्मा चढ़ाए हुए हैं. दूसरी तस्वरी में रणबीर अमिताभ के साथ ब्लैक शर्ट और ब्लू जिंस में हैं. सिर से चिपकी हुई उनकी टोपी और रंगीन जूते देखकर फिल्म में उनके रोल का अंदाजा लगाया जा सकता है. तीसरी फोटो में रणबीर दो कुर्सियों पर आराम करते हुए मगन हैं. जबकि अमिताभ बच्चन चार कुर्सियों पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं.
अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रहास्त्र' में अमिताभ के साथ रणबीर कपूर भी काम कर रहे हैं. रणबीर कपूर अमिताभ के साथ पहली बार सह कलाकार के तौर पर जुड़े हैं. इससे पहले उन्होंने 'ब्लैक' फिल्म के वक्त असिस्टेंट डायरेक्टर की जिम्मेदारी संभाली थी. 4 दिसंबर को रीलीज होने वाली फिल्म 'ब्रहास्त्र' में आलिया भट्ट के अलावा अन्य दिग्गज कलाकार भूमिका निभा रहे हैं.
शाहीन बाग मामला: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- वार्ताकारों को नहीं मिली सफलता, 23 मार्च को होगी अगली सुनवाई
महाराष्ट्र में जोर-शोर से सावरकर की पुण्यतिथि मनाएगी BJP, शिवसेना के सावरकर प्रेम का टेस्ट