Coronavirus से निपटने के लिए अमिताभ बच्चन ने दिए ये टिप्स, यहां देखिए Video
महानायक अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए कुछ तरीके बताए हैं. मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे ने ट्विटर हैडल के जरिए अमिताभ बच्चन का वीडियो शेयर किया है.
Coronavirus: चीन से आई महामारी कोरोना वायरस से देशभर में डर का माहौल बना हुआ है. जहां एक तरफ चीन में इस बीमारी के चलते 3213 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं भारत में अब तक 3 लोगों की मौत हो गई है. देश भर में इस महामारी के चलते हर तरीके के बचाव कार्य चल रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड के सितारें भी लोगों को जागरूक करने की प्रयास में लगे है. इसी बीच महानायक अमिताभ बच्चन ने भी इस महामारी से निजात पाने के लिए कुछ तरीके बताए हैं.
मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे ने ट्विटर हैडल के जरिए बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का वीडियो शेयर किया है. जिसमें अमिताभ बच्चन देशवासियों को कोरोना वायरस से बचने के लिए कुछ तरीके बता रहें है.
बॉलीवुड अभिनेता श्री अमिताभ बच्चन जी ने कोरोना वायरस को रोकने के तरीके के बारे में जानकारी साझा की।
जागरूक बने और दूसरों को भी जागरूक करें। # COVID2019 pic.twitter.com/R0bQ56uLZJ — Ministry of Railways (@RailMinIndia) March 17, 2020
वीडियो में अमीताभ बच्चन ये कहते हुए दिख रहे है, "कोरोना वायरस से बचने के लिए भीड़-भाड़ इलाकों में जाने से बचें. खांसते वक्त अपने मुंह को टिशू से ढकें. इस्तेमाल किए टिशू को कचरे के ढिब्बे में डालें. अपनी आंख, कान, मुंह को हाथ से ना छूए. साथ ही अपने हाथों को पानी से समय समय पर धोते रहें. वहीं अगर आपको खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो रही है तो तुरंत डाक्टर को दिखाएं, और दूसरों से दूरी बनाए रखें." इस वीडियो के अंत में अमिताभ बच्चन ज्यादा जानकारी के लिए स्वास्थ्य एंव कलयाण मंत्रालय की हेल्पलाइन नंबर जारी करते दिख रहे है.
आपको बता दें कोरोना वायरस के चलते देश में अब तक 126 मरीज़ों की संख्या हो गई है. महाराष्ट्र में 39 लोगों को इस वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है. वहीं देश में इस वायरस से संक्रमित 22 लोग हो गए है. वायरस को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार अहम कदम उठाने से पीछे नहीं हट रही, वहीं देश भर में स्कूल, कॉलेज अगले आदेश तक बंद कर दिए गए है. साथ ही सार्वजनिक स्थलों को भी बंद करने के आदेश दे दिए गए है.
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड