Amitabh Bachchan Unseen Photo: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उन्हें जब समय मिलता है तो सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति दर्ज कर ही देते हैं. इस बार उन्होंने एक ऐसी अनदेखी तस्वीर शेयर की है जो उनके स्कूल टाइम यानी आज से लगभग 70 साल पहले की है.
ये तस्वीर अमिताभ बच्चन के स्कूल में उन दिनों की है जब वो स्कॉउट्स का हिस्सा हुआ करते थे. तब वो इलाहाबाद के एक स्कूल में पढ़ते थे और ये प्राउड मोमेंट था जब उनकी टीम जीती थी.
अमिताभ बच्चन ने शेयर की अनदेखी तस्वीर
अमिताभ बच्चन ने दो तस्वीरें शेयर की है जिसमें से एक में वो खुद हैं और दूसरी में ग्रुप के साथ खड़े हैं. तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'बॉय स्काउट्स के वे अच्छे पुराने दिन.. खास स्कार्फ.. बैज.. खास सलामी.. बेडेन पॉवेल इसके संस्थापक.. और उनमें से कितनी सीखों का अभी भी अभ्यास हो रहा है.'
अमिताभ बच्चन की स्कूलिंग यूपी के इलाहाबाद (अब प्रयागराज) से हुई है. बताया जाता है कि अमिताभ बच्चन अपने स्कूल के होनहार बच्चे रहे हैं ऐसा बिग बी ने एक बार 'केबीसी' में बताया था. अमिताभ बच्चन स्कूल से ही काफी एक्टिव रहे हैं, इसके बाद कॉलेज में भी उन्होंने काफी एक्टिविटीज में पार्टिसिपेट किया था.
अमिताभ बच्चन की इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. अगर बात अमिताभ बच्चन के क्वालिफिकेशन की करें तो उनकी शुरुआती पढ़ाई इलाहाबाद से हुई लेकिन कुछ साल वो नैनिताल में रहकर भी पढ़ाई किए. साल 1962 में मुंबई के करोड़ीमल कॉलेज से अमिताभ बच्चन ने साइंस में बैचलर की डिग्री ली यानी उन्होंने B.Sc किया है.
यह भी पढ़ें: कुष्ठ रोग की वजह से बड़ी फिल्म में मिला इस हीरोइन को रोल, कहा-'राम राम लिखती हूं, चमत्कार तो होगा ही...'