Nikhil Nanda Birthday Special: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का पूरा परिवार फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखता है. हालांकि, उनकी बेटी श्वेता बच्चन फिल्मों से दूर हैं लेकिन लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहती हैं. श्वेता के पति निखिल नंदा लाइमलाइट से दूर रहते हैं. बहुत कम लोग उनके बारे में जानते हैं लेकिन निखिल नंदा का नाम बिजनेस की दुनिया में मशहूर है. निखिल नंदा का कपूर फैमिली से भी खास रिश्ता है.


18 मार्च 1974 को दिल्ली में जन्में निखिल नंदा के पिता राज नंदा थे. राज नंदा की शादी बॉलीवुड के मशहूर एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर राज कपूर की बेटी ऋतु कपूर से हुई थी. निखिल नंदा राज कपूर के नाती हैं जो साल 1997 में अमिताभ बच्चन के दामाद बने.


अमिताभ बच्चन के दामाद निखिल नंदा हैं मशहूर बिजनेसमैन


निखिल नंदा भले ही फिल्मों में काम ना करते हों लेकिन फिल्म इंडस्ट्री से उनका नाता पुराना है. अमिताभ बच्चन ने अपनी बेटी श्वेता बच्चन की शादी साल 1997 में इस्कॉर्ट कंपनी के मालिक राजन नंदा के इकलौते बेटे निखिल नंदा से कराई थी. निखिल नंदा और श्वेता बच्चन के दो बच्चे नव्या नवेली और अगस्त्य नंदा हैं. नव्या अपना पॉडकास्ट चलाती हैं और साथ में कुछ एनजीओ से भी जुड़ी हैं.






वहीं अगस्त्य ने साल 2023 में फिल्म द आर्चीज से बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है. रणधीर कपूर, ऋषि कपूर और राजीव कपूर के सगे भांजे निखिल नंदा दिल्ली के मशहूर बिजनेसमैन हैं. एस्कॉर्ट्स लिमिटेड ट्रैक्टर बनाने का काम करता है. इसके अलावा भी निखिल नंदा के दूसरे कई बिजनेस हैं. साल 2018 में निखिल नंदा के पिता राजन नंदा का निधन हो गया था जिसके बाद पूरा बिजनेस निखिल ही संभालते हैं.


बॉलीवुड से निखिल नंदा का रिश्ता


बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन के पति निखिल नंदा हैं. राज कपूर की बेटी ऋतु कपूर नंदा के इकलौते बेटे निखिल नंदा हैं जो रणधीर कपूर, ऋषि कपूर और राजीव कपूर के भांजे हैं. निखिल के ममेरे भाई बहनों में करिश्मा कपूर, करीना कपूर और रणबीर कपूर हैं. वहीं निखिल नंदा के साले अभिषेक बच्चन हैं.


क्या है निखिल नंदा का बिजनेस?


निखिल नंदा ने देहरादून से स्कूलिंग की और आगे की पढ़ाई अमेरिका से की. निखिल नंदा फाइनेंस और मार्केटिंग में स्पेशलाइज्ड हैं. एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के मौजूदा चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर निखिल नंदा के दादा ने इस कंपनी की शुरुआत की थी. उनके दादा हर प्रसाद नंदा ने साल 1944 को एस्कॉर्ट्स लिमिटेड की स्थापना की थी. इस कंपनी में कंस्ट्रक्शन से जुड़ी इंजीनियरिंग सामान के अलावा ट्रैक्टर और उससे जुड़ा सामान भी बनता है. इस कंपनी का सामान विदेशों में भी एक्सपोर्ट होता है.


यह भी पढ़ें: बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शुरू किया था करियर, कन्नड़ फिल्मों का ये सुपरस्टार बन गया था गरीबों का मसीहा, जानें कौन थे वो