Khaike Pan Banaraswala: बॉलीवुड इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने करियर में एक से एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. एक दौर ऐसा आया कि उनकी हर फिल्म हाउसफुल जा रही थी. साल 1978 में अमिताभ बच्चन की फिल्म डॉन (Don) रिलीज हुई, जिसमें उन्होंने अपनी एक्टिंग से एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया. फिल्म में डायलॉग्स से लेकर कहानी और स्टारकास्ट की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई. इस मूवी का 'खइके पान बनारस वाला' (Khaike Pan Banaraswala) गाना सुपरहिट साबित हुआ. आज आपको इस गाने से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताते हैं. 


'डॉन' का हिस्सा नहीं था 'खइके पान बनारस वाला' गाना


आपको जानकार हैरानी होगी कि 'खइके पान बनारस वाला गाना' फिल्म का हिस्सा नहीं था. डॉन कम्प्लीट होने के बाद इस गाने को फिल्म में रखा गया था. साल 2018 में अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट करते हुए बताया था कि, 'ये बाद में आया हुआ ख्याल था- खइके पान बनारस वाला दरअसल, 'डॉन' पूरी हो जाने के बाद शामिल किया गया था.'






मनोज कुमार ने 'डॉन' के डायरेक्टर को दी ये सलाह 


डॉन फिल्म का डायरेक्शन चंद्रा बारोट ने किया था. इस फिल्म से पहले वह 'पूरब और पश्चिम', 'रोटी कपड़ा और मकान' जैसी फिल्मों में मनोज कुमार को असिस्ट कर चुके थे. 'डॉन' तैयार होने के बाद चंद्रा बारोट ने मनोज कुमार को ये फिल्म दिखाई. इस पर रिएक्शन देते हुए मनोज कुमार ने कहा कि सलीम-जावेद की लिखी हुई ये कहानी बहुत कसी हुई है और इतना थ्रिल है कि यहां थोड़ी ढील देने की जरूरत है.



डॉन फिल्म में शामिल किया गया गाना


इस सलाह को मानते हुए डायरेक्टर चंद्रा बारोट (Chandra Barot) ने फिल्म डॉन (Don) में 'खइके पान बनारस वाला' (Khaike Pan Banaraswala) गाना को शामिल किया था. इसे लिरिसिस्ट अंजान ने लिखा था.  गाने को म्यूजिक कल्याण जी आनंद जी की जोड़ी ने दिया था और इसे किशोर कुमार ने गाया था. दिलचस्प बात ये भी है कि खइके पान बनारस वाला गाना 'डॉन' के लिए नहीं लिखा गया था.  इस गाने को देव आनंद की फिल्म बनारसी बाबू (1973) के लिए लिखा था, लेकिन देव आनंद को ये पसंद नहीं आया.


यह भी पढ़ें-Aishwarya Rai Trolled: किसी ने बताया समोसा ड्रेस तो किसी ने चिकन शोरमा... कान्स में आउटफिट को लेकर जमकर ट्रोल हुईं ऐश्वर्या राय