बॉक्स ऑफिस पर हुई फ्लॉप, टीवी पर सुपरहिट, फिल्म की कामयाबी देख ये 13 सितारे मलते रह गए थे अपने हाथ!
Amitabh Bachchan Sooryavansham: आज हम आपको उस ऐतिहासिक बॉलीवुड फिल्म के बारे में बताते हैं, जो रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी, लेकिन टीवी पर सुपरहिट साबित हुई.
![बॉक्स ऑफिस पर हुई फ्लॉप, टीवी पर सुपरहिट, फिल्म की कामयाबी देख ये 13 सितारे मलते रह गए थे अपने हाथ! amitabh bachchan sooryavansham rejected by 13 actors including sunny deol govinda film flopped at box office but became superhit on tv बॉक्स ऑफिस पर हुई फ्लॉप, टीवी पर सुपरहिट, फिल्म की कामयाबी देख ये 13 सितारे मलते रह गए थे अपने हाथ!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/13/8cb9256c4cedfe2152aaa73c216a2ebe1699869435110357_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amitabh Bachchan Sooryavansham: महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की 'सूर्यवंशम' (Sooryavansham) काफी चर्चा में रही है. लोग आज भी इस फिल्म को देखना बहुत पसंद करते हैं. इसमें अमिताभ बच्चन ने हीरा ठाकुर का किरदार निभाया था, जो लोगों के दिलों-दिमाग में बस गया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि 'सूर्यवंशम' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी, लेकिन जब इसे टीवी पर टेलीकास्ट किया गया तो सुपरहिट फिल्म बन गई. इससे भी दिलचस्प बात ये है कि इस मूवी को 13 सितारों ने ठुकराया था.
बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी फिल्म
फैमिली-ड्रामा फिल्म 'सूर्यवंशम' साल 1999 में रिलीज हुई थी. इसमें अमिताभ बच्चन ने डबल रोल किया था. वह बेटे और पिता के किरदार में दिखे थे. हालांकि, रिलीज के बाद ये फिल्म मेकर्स की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई थी. ऐसा माना जा रहा था कि 'सूर्यवंशम' हिट साबित होगी, लेकिन फ्लॉप हो गई. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा कादर खान, अनुपम खेर, सौंदर्या और रचना बनर्जी जैसे सितारे मुख्य रोल में नजर आए थे.
13 सितारों ने ठुकराई थी 'सूर्यवंशम' फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ बच्चन से पहले 'सूर्यवंशम' 13 सितारों को ऑफर हुई थी. इसमें गोविंदा, मिथुन चक्रवर्ती, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, सनी देओल, संजय दत्त, सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन, सुनील शेट्टी और सैफ अली खान शामिल हैं, लेकिन सभी ने किसी ना किसी वजह से फिल्म करने से मना कर दिया था. आखिर में ये 'सूर्यवंशम' अमिताभ बच्चन को मिली और उन्होंने काम करने के लिए अपनी हामी भर दी थी.
टीवी पर टेलीकास्ट के बाद कल्ट क्लासिक बनी फिल्म
थिएटर्स के बाद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म 'सूर्यवंशम' (Sooryavansham) 90s में टीवी पर टेलीकास्ट हुई और इसने एक इतिहास रच दिया. देखते ही देखते ये फिल्म लोगों की पसंदीदा बन गई. 23 सालों तक इस फिल्म को टीवी पर दिखाया जाता रहा है और आज भी इसे देखने के दौरान खूब एंजॉय करते हैं. टीवी पर टेलीकास्ट के बाद 'सूर्यवंशम' कल्ट क्लासिक फिल्म साबित हुई थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)