नई दिल्लीः हाल ही में कोरोना संक्रमण को मात देकर वापस लौटे अभिनेता अमिताभ बच्चन ने काम पर वापसी कर ली है. बॉलीवुड मेगास्टार 'कौन बनेगा करोड़पति 12' के सेट पर वापस लौट आएं हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है.


कोरोना से उबरने के बाद काम पर लौटे बिग बी


अभिनेता अमिताभ बच्चन कोरोना संक्रमण से पूरी तरह से उबरने के बाद काम पर वापस आ गए हैं. बिग बी ने आज सेट से एक तस्वीर साझा की है. जिसमें 'कौन बनेगा करोड़पति 12' के चालक दल को कैमरे के पीछे पीपीई किट में देखा जा सकता है. इसके साथ ही अमिताभ ने केबीसी के 20 सालों को शानदार साल बताया है,. बता दें कि 'कौन बनेगा करोड़पति'न शो 2000 में शुरू हुआ था.


सोशल मीडिया पर दी जानकारी


अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "काम पर वापसी कर रहा हूं. नीले पीपीई किट के समुद्र के बीच में... केबीसी 12... 2000 से शुरू हुआ था.. आज साल 2020 में 20 साल पूरे हो रहे हैं."





जुलाई में अमिताभ बच्चन उनके बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या राय और पोती आराध्या को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. अस्पताल में लंबे समय तक चले इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. हालांकि अब अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन का स्वास्थ्य भी पूरी तरह से ठीक हो गया है और उन्हें भी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.


इसे भी देखेंः
मेंटल हेल्थ को लेकर यूजर ने कंगना रनौत पर कसा 'सबकुछ जानने' का तंज, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब


OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है सूर्यवंशी और 83, मेकर्स नहीं कर पा रहे सिनेमाघर खुलने का इंतजार