पैसों की तंगी की वजह से जब अमिताभ बच्चन को कई रातें बिताने पड़े थे मरीन ड्राइव के बेंच पर और फिर...
बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक ऐसे ही नहीं कहा जाता है. बिग बी ने इंडस्ट्री में ये शौहरत अपनी मेहनत से हासिल की है.
![पैसों की तंगी की वजह से जब अमिताभ बच्चन को कई रातें बिताने पड़े थे मरीन ड्राइव के बेंच पर और फिर... Amitabh Bachchan struggle life story When Big B spend many nights on the bench of Marine Drive due to financial constraints पैसों की तंगी की वजह से जब अमिताभ बच्चन को कई रातें बिताने पड़े थे मरीन ड्राइव के बेंच पर और फिर...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/17/27d7f1c20c894e20554beb5b7f2b4acc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक भी कहा जाता है. फैन्स के बीच बिग बी के नाम से मशहूर अमिताभ इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं. अभिनेता उम्र के इस पड़ाव में भी लगातार इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और हर तरह के अभिनय को बखूबी निभा रहे हैं फिर चाहे वो कोई एक्शन सीन ही क्यों न हो. लेकिन अमिताभ बच्चन को ये शौहरत ऐसे ही नहीं मिली है, इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत भी की है.
अमिताभ को भले ही आज बॉलीवुड का शहंशाह कहा जाता है, लेकिन एक वक्त था जब वो उन्हें नौकरी तक के लिए सड़कों की खाक छाननी पड़ी हैं. अमिताभ ने आज अपनी मेहनत की बदौलत इंडस्ट्री में अपनी ये पहचान हासिल की है. अमिताभ आज अपनी दमदार आवाज के लिए भी पहचाने जाते हैं, लेकिन एक वक्त था जब उन्हें अपनी आवाज की वजह से ऑल इंडिया रेडियो में भी रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था.
View this post on Instagram
एक इंटरव्यू के दौरान अमिताभ ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए बताया था कि मैं एक ड्राइविंग लाइसेंस के साथ मुंबई आया था. बिग बी ने आगे यह भी बताया था कि उन्होंने सोचा था कि एक्टर न बन पाया था टैक्सी ही चला लूंगा. अमिताभ बच्चन ने आगे यह भी बताया कि पैसे की तंगी की वजह से मैं कई रातों तक मरीन ड्राइव के बेंच पर सोया था. बता दें कि अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' थी, जिसके लिए उन्हें 5 हजार रुपए बतौर फीस मिले थे.
शादी के बाद अंकिता लोखंडे ने पति संग रोमांटिक अंदाज में मनाई होली, वायरल हो रहा है वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)