बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक भी कहा जाता है. फैन्स के बीच बिग बी के नाम से मशहूर अमिताभ इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं. अभिनेता उम्र के इस पड़ाव में भी लगातार इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और हर तरह के अभिनय को बखूबी निभा रहे हैं फिर चाहे वो कोई एक्शन सीन ही क्यों न हो. लेकिन अमिताभ बच्चन को ये शौहरत ऐसे ही नहीं मिली है, इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत भी की है.
अमिताभ को भले ही आज बॉलीवुड का शहंशाह कहा जाता है, लेकिन एक वक्त था जब वो उन्हें नौकरी तक के लिए सड़कों की खाक छाननी पड़ी हैं. अमिताभ ने आज अपनी मेहनत की बदौलत इंडस्ट्री में अपनी ये पहचान हासिल की है. अमिताभ आज अपनी दमदार आवाज के लिए भी पहचाने जाते हैं, लेकिन एक वक्त था जब उन्हें अपनी आवाज की वजह से ऑल इंडिया रेडियो में भी रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था.
एक इंटरव्यू के दौरान अमिताभ ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए बताया था कि मैं एक ड्राइविंग लाइसेंस के साथ मुंबई आया था. बिग बी ने आगे यह भी बताया था कि उन्होंने सोचा था कि एक्टर न बन पाया था टैक्सी ही चला लूंगा. अमिताभ बच्चन ने आगे यह भी बताया कि पैसे की तंगी की वजह से मैं कई रातों तक मरीन ड्राइव के बेंच पर सोया था. बता दें कि अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' थी, जिसके लिए उन्हें 5 हजार रुपए बतौर फीस मिले थे.
शादी के बाद अंकिता लोखंडे ने पति संग रोमांटिक अंदाज में मनाई होली, वायरल हो रहा है वीडियो